राजस्थान रॉयल्स और हैदराबाद के बीच हुए 2 मई के धमाकेदार मैच में ऐसा कुछ देखने को मिला जो किसी ने सोचा ना था।

सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए RR के सामने सिर्फ 3 विकेट खो कर 201 रन का लक्ष्य खड़ा किया।

हैदराबाद की तरफ से Travis Head ने 6 चौके और 3 छक्के जड़ कर 58 रन बनाए और नीतीश रेड्डी ने 8 छक्के और 3 चौकों में नाबाद 42 गेंदों में 76 रन की पारी जोड़ी।

हेनरिच केलेसिन ने अपनी शानदार पारी में 19 गेंदों में 42 रन बनाकर नाबाद रहे जिसमे उन्होंने 3 छक्के और 3 चौके जड़े।

राजस्थान के बल्लेबाजों ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 7 विकेट खोए। यशश्वी जैसवाल की 67 और रियान पराग की 72 रनों की पारी ने काफी रन बटोरे।

मैच के अंत में लास्ट बॉल में राजस्थान को जीते के लिए 2 रनों की जरूरत थी।जिसमे बैटिंग स्ट्राइक पर रोमन पॉवेल खड़े थे।

Title 2

भुनेश्वर ने मैच के लास्ट गेंद में राजस्थान को 2 रन भी नहीं बटोरने दिए और पॉवेल को LBW कर दिया।

हैदराबाद ने इस आईपीएल का 50वा मैच 1 रन से जीत मैच अपने नाम किया, और भुनेश्वर मैन ऑफ द मैच रहे।