सही मायने में देखा जाए तो भारतीय सिनेमा के रुचि बॉलीवुड से हटकर साउथ की फिल्मों में बढ़ चुकी है।

इसका कारण और कुछ नहीं बल्कि साउथ के महान डायरेक्टर SS राजामौली हैं।

साल 2016 में एसएससी राजामौली ने भारत के इतिहास की सबसे बड़ी फिल्म थिएटर में रिलीज की।

इसे बाहुबली:द बिगनिंग के नाम से जाना जाता है जिसमें लीड रोल प्रभास का था।

SS राजामौली ने फिर से बाहुबली की सीक्वल बाहुबली 2:द कंक्लूजन को 2018 में थिएटर में उतारा

इस फिल्म ने भारतीय सिनेमा के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए पूरी दुनिया में 1800 करोड़ रुपए का कारोबार किया।

राजामौली के ऊपर बनी डॉक्यूमेंट्री में राजामौली के स्ट्रगल और उनके सर्वश्रेष्ठ भारतीय डायरेक्टर बनने के कहानी को समेटा गया है।

SS राजामौली के करियर पर बनी ये  डॉक्यूमेंट्री Netflix पर 2 अगस्त को रिलीज होगी।जिसका नाम मॉडर्न मास्टर:एसएस राजमौली है

राजामौली के ऊपर बनी डॉक्यूमेंट्री में राजामौली के स्ट्रगल और उनके सर्वश्रेष्ठ भारतीय डायरेक्टर बनने के कहानी को समेटा गया है।

इस डॉक्यूमेंट्री में Avatar और Avenger Endgame जैसी बड़ी फिल्मों के डायरेक्टरों ने एसएस राजामौली पर अपनी बातें कही हैं।

जानें राजामौली की फिल्मों के बजट और कमाई का आंकड़ा