फिल्म इंडस्ट्रीज 2025 में बढ़ा दांव खेलनेजा रही है।

इस साल बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री अपनी अपकमिंग फिल्मों की तैयारी में व्यस्त हैं।

आइए जानते हैं 5 फिल्में जो बड़ा पैसा बना सकती हैं

 छावा विक्की कौशल की फिल्म छावा हिस्टॉरिकल फिल्म है,जो मराठाओं के शौर्य दिखाएगा।

फिल्म 14Feb 2025 को थियेटर्स में 130 करोड़ के मेकिंग बजट के साथ उतरेगी।

Toxic यश की अगली फिल्म Toxic दिसंबर 2025 में थियेटर्स में रिलीज होगी।

फिल्म गैंगस्टर ड्रामा फिल्म होगी जिसका बजट 200 करोड़ का है।

 कांतार ए लीजेंड:चैप्टर 1 यह कांतार की प्रिक्वल होगी जो 14 करोड़ के बजट में 400 करोड़ काम चुकी है।

कांतार ए लीजेंड:चैप्टर 1 का मेकिंग बजट 125 करोड़ होगा।

द राजा साहब प्रभास की यह फिल्म हॉरर कॉमेडी फिल्म होगी जिसमें संजय दत्त मुख्य विलन होंगे।

फिल्म का मेकिंग बजट 450 करोड़ है जो 1 अप्रैल 2025 में रिलीज हो सकती है।

    सिकंदर सलमान खान की यह फिल्म काफी चर्चा में है,जो ईद 2025 में आएगी।

फिल्म को साजिद नाडियावाल के साथ मिलकर बनाया जा रहा है।