पीनट सैंडविच बनाने के लिए दो ब्राउन ब्रेड को तवे पर रोस्ट करें इस पर एक चम्मच पीनट बटर और केले के कुछ स्लाइस काटकर रखें।
दोनों ब्राउन ब्रेड के बीच में पीनट बटर और केले को दबाकर इसे सैंडविच की तरह खा सकते हैं।यह एक हाई कैलोरी और हाई प्रोटीन ब्रेकफास्ट है।
लंच के समय आप 15 ग्राम पफ्ड राइस,60 ग्राम भुना चना दाल, एक छोटा प्याज,एक छोटा टमाटर और एक छोटा खीरा छोटे-छोटे पीस में काटकर मिला ले।