क्या आप जानते हैं कि इंडिया बिग बॉस के हिंदी वर्जन के अलावा और भी वर्जन टेलीकास्ट होते हैं।

भारत के अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग बिग बॉस टीवी पर टेलीकास्ट होते हैं।

हिंदी के अलावा बिग बॉस तमिल, तेलुगू, मलयालम, मराठी, बंगाली और कनडा जैसी भाषाओं में देखा जाता है।

इन सभी भाषाओं के बिग बॉस को अलग अलग सेलेब्रिटी होस्ट करते हैं।

बिग बॉस मराठी को महेश मंझेकर,तो बिग बॉस बंगाली को मिथुन चक्रवर्ती होस्ट करते हैं।

बिग बॉस कनडा का पॉपुलर शो किच्छा सुदीप कई सालों से होस्ट करते आ रहे है को काफी देखा जाता है।

Big boss का तमिल वर्जन साउथ सुपरस्टार कमल हसन होस्ट करते हैं,इस शो का OTT वर्जन भी आ चुका है।

इंडिया में बिग बॉस का हिंदी वर्जन सबसे ज्यादा देखा जाने वाला बिग बॉस है जिसे सलमान खान होस्ट करते है ।

अब बिग बॉस सिर टीवी पर नहीं बल्कि OTT प्लेटफार्म पर देखा जाता है जिसे बिग बॉस OTT के नाम से स्ट्रीम किया जाता है

ये 7 सेलिब्रेटी होस्ट करते हैं बिग बॉस के सीजन अपनी भाषाओं में।