दोस्तों टेलीविजन की दुनिया में Big boss बहुत पॉपुलर टीवी शो है और इसके दर्शक काफी मात्रा में है जिनके द्वारा इस शो को पसंद किया जाता है। भारत में बिग बॉस के कई सारे टीवी शोस अलग-अलग भाषाओं में अलग-अलग सेलिब्रिटीज द्वारा होस्ट किए जाते हैं।
यदि बात हिंदी बिग बॉस की करें तो इसका सबसे पहला शो 2006 में आया था जिसका सबसे पहला सीजन एक्टर अरशद वारसी ने होस्ट किया था। इसके बाद दूसरे सीजन को शिल्पा शेट्टी ने होस्ट किया और इसके बाद फिर अमिताभ बच्चन ने।
लेकिन बिग बॉस के हिंदी वर्जन के सबसे ज्यादा पॉपुलर होस्ट सलमान खान बने जिन्होंने इस शो के 13 से 14 सीजन होस्ट किए हैं।
यह तो हो गई बिग बॉस के हिंदी वर्जन की बात,अब आईए जानते हैं कि और किन किन भाषाओं में Bigboss टेलीकास्ट होता है।
बिग बॉस बंगाली
इस बिग बॉस को मिथुन चक्रवर्ती ने शुरू किया जिसका पहला सीजन 2013 में आया और दूसरा 2016 में।इसके बाद से बिग बॉस बंगाली का कोई सीजन देखने को नहीं मिला।
बिग बॉस मराठी
बिग बॉस मराठी के अब तक 5 सीजन आ चुके हैं, और इस बिग बॉस की शुरुआत 2018 में हुई थी।जिसके अधिकतर सीजन ‘महेश मांझेकर’ होस्ट करते हुए नजर आए है।
बिग बॉस कनडा
2013 में शुरू है बिग बॉस कनडा कि अब तक 10 सीजन आ चुके हैं और इसका 11 सीजन जल्द ही स्ट्रीम होगा।ये इंडिया के पॉपुलर बिग बॉस शो में से एक है।इसे कनडा एक्टर ‘सुदीप किच्छा’ होस्ट करते है।
बिग बॉस तमिल
तमिल भाषा में चल रहे बिग बॉस के अब तक 6 सीजन आ चुके हैं। और इसके सभी सीजन को पॉपुलर तमिल एक्टर कमल हसन ने होस्ट किया है।इस शो का बिग बॉस OTT सीजन भी आ चुका है।
बिग बॉस तेलगु
बिग बॉस के तेलुगू सीजन का पहला सीजन जूनियर एनटीआर ने होस्ट किया जो की 2017 में आया था।इसके बाद साउथ के पॉपुलर एक्टर नानी ने इसे होस्ट किया और इसके अब तक 6 सीजन आ चुके।बिग बॉस तेलगु का OTT सीजन नागार्जुन ने होस्ट किया था।
बिग बॉस मलयालम
बिग बॉस के मलयालम वर्जन को अब तक 4 सीजन हो चुके हैं और इसे लगातार लेजेंडरी एक्टर मोहन लाल होस्ट करते है।इस शो का पहला सीजन 2017 में आया था।
इंडिया में सबसे पॉपुलर बिग बॉस के टॉप 3 लिस्ट में हिंदी वर्जन पहले स्थान पर हैं,तो तमिल वर्जन दूसरे और तीसरे स्थान पर बिग बॉस तेलगु है।