मिर्जापुर के मेकर्स ने बड़ा फैसला लेते हुए मिर्जापुरकी कहानी को एक नया मोड़ दे दिया है।

मेकर्स मिर्जापुर के ऊपर पूरी फिल्म बनाने जा रहे हैं जो थियेटर्स में रिलीज की जाएगी।

फिल्म का नाम Mirzapur -The Film रखा गया है,जिसका अनाउंसमेंट टीजर रिलीज किया जा चुका है।

फिल्म में कालीन भईया और गुड्डू पंडित के साथ मुन्ना त्रिपाठी भी नजर आए हैं।

टीजर के लुक से कन्फर्म है फैंस कि डिमांड के बाद अब फिल्म की कहानी में मुन्ना त्रिपाठी(दिव्येंदु )जुड़ चुके हैं।

टीजर में कालीन भईया (पंकज त्रिपाठी) कह रहे हैं कि इस बार भौकाल भी बड़ा होगा और पर्दा भी।

फिल्म के डायरेक्टर गुरमीत सिंह है और स्क्रिप्ट पुनीत कृष्णा ने लिखी है।

 फिल्म की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई लेकिन फिल्म को साल 2026 में रिलीज किया जाएगा

जानें कौन - कौन से ऐक्टर हैं मिर्जापुर की फिल्म में?