साउथ के सुपरस्टार डार्लिंग प्रभास के पास फिल्मों की कतार लग चुकी है।

इसी बीच उनकी अपकमिंग 'फिल्म द राजा साहब' का मोशन पोस्टर रिलीज हुआ है।

यह मोशन पोस्टर पूरे 2 मिनट का है, जो यूट्यूब पर People media factory पर रिलीज हुआ है।

प्रभास ने अपने फैंस के लिए अपने 45th बर्थडे पर यह तोहफा दिया है।

इस मोशन पोस्टर में एक भयानक जंगल के साथ प्रभास का एक बूढ़े राजा का लुक सामने आया है।

इस पोस्टर में प्रभास सिगार पीते हुए राजगद्दी पर बैठे नजर आ रहे हैं

तेलगु डायरेक्टर मारुति दसारी की यह हॉरर रोमांटिक फिल्म हाई बजट फिल्म होने वाली है।

इस फिल्म में प्रभास के अलावा संजय दत्त और निधि अग्रवाल नजर आने वाली हैं।

फिल्म अगले साल 2025 में 10 अप्रैल को थियेटर्स में उतरने वाली है।

फ्लॉप फिल्मों के बाद प्रभास ने कैसे किया कमबैक? कितनी फिल्में है कतर में?