‘द राजा साहब’ होगी प्रभास अलगी फिल्म, 2025 में होगी इस दिन रिलीज

तेलगु एक्टर प्रभास की आने वाली फिल्म द राजा साहब का मोशन पोस्टर रिलीज हुआ है,जिसे प्रभास के 45th बर्थडे पर रिलीज किया गया है और लोग काफी एक्साइटेड है प्रभास की नई मूवी को लेकर।

साउथ के सुपरस्टार प्रभास डार्लिंग ने बाहुबली फ्रेंचाइजी की दो फिल्में करने के बाद उन्हें सुपर डुपर हिट बना दिया। लेकिन इन दोनों फिल्मों के बाद मानो प्रभास की फिल्मी करियर पर ग्रहण सा लग गया हो। इसके बाद उनकी हाई बजट फिल्में बैक टू बैक फ्लॉप रही। जिनमें राधेश्याम और साहू जैसी हाइ बजट फिल्में शामिल थी।

कल्की ने मचाई धूम

इसी साल रिलीज हुई प्रभास की साइंस फिक्शन मूवी कल्की ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की। फिल्म कल्कि ने वर्ल्ड वाइड 1035 करोड़ से भी अधिक की कमाई कर डाली। इसके बाद प्रभास का स्टारडम साउथ और बॉलीवुड के अलावा वर्ल्डवाइड भी बढ़ गया।

अपनी फिल्मों के फ्लॉप होने से प्रभास के स्टारडम पर शायद ही कोई फर्क पड़ा हो ।उनकी दोनों फ्लॉप फिल्मों को भी देखने के लिए दर्शक काफी एक्साइटेड थे।फ्लॉप फिल्मों की बाद प्रभास के फिल्मी करियर से ग्रहण हटा और उन्होंने फिल्म सालार से शानदार कमबैक किया और फिल्म ने अपने बजट से दुगुना से भी ज्यादा की कमाई की।फिल्म फिल्म सालार ने 300 करोड़ की बजट में वर्ल्ड वाइड लगभग  700 करोड़ की कमाई कर डाली।

अपकमिंग फिल्म द राजा साहब का मोशन पोस्टर मचा रहा धूम

प्रभास की अपकमिंग फिल्म थे राजा साहब का मोशन पोस्टर प्रभास के 45th बर्थडे पर रिलीज किया गया जो की लगभग 2 मिनट का है। इस मोशन पोस्टर की शुरुआत एक डरावने जंगल से शुरू होती है और अंत में प्रभास के शानदार किंग लोक में खत्म होती है।

इस मोशन पोस्टर में प्रभास सिगार पीते हुए एक बूढ़े राजा के लुक में सिंहासन पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं। इस फिल्म को तेलुगु फिल्मों के डायरेक्टर मारुति डायरेक्ट कर रहे हैं और उन्होंने ही इस फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी है।फिल्म में प्रभास के अलावा संजय दत्त और निधि अग्रवाल भी नजर आएंगे।यह हॉरर-रोमांटिक फिल्म अगली साल यानी 2025 में 10अप्रैल के दिन थियेटर्स में रिलीज होगी।

फिल्म इंडस्ट्री में प्रभास के स्टारडम ने प्रभास को ऐसी छवि दे दी,जिससे फिल्म मेकर्स अपनी फिल्में प्रभास को लेकर फिल्म के सुपर डुपर हिट होने के चांस ज्यादा समझते हैं।इस लिए उनकी कई high बजट फिल्में कतर में हैं जिनमें टॉक्सिक, सालार 2, द राजा सहाब,बाहुबली 3, स्प्रिट, कन्नप्पा जैसी दिल शामिल हैं।

39970cookie-check‘द राजा साहब’ होगी प्रभास अलगी फिल्म, 2025 में होगी इस दिन रिलीज