नागा अश्विन की फिल्म कल्कि 2898 ने थिएटर में धूम मचा रखी है।

फिल्म के रिलीज के पहले लगा था की प्रभास को फिल्म में 'भैरवा' के लीड रोल में देखने को मिलेगा।

पर फिल्म में दर्शकों को लीड रोल किसी और का ही लगा

फिल्म में अमिताभ बच्चन ने अश्वत्थामा का रोल करके सबका दिल जीत लिया

फिल्म देख कर लगा की फिल्म में प्रभास के भैरवा से ज्यादा अमिताभ के अश्वत्थामा के करेक्टर और सींस के मायेने थे।

फिल्म के अंत तक अश्वत्थामा का कैरेक्टर लोगों को अपनी ओर खींच कर रखता है।

आपको बता दें की 8 चिरंजीवियों में से एक अश्वत्थामा(अमिताभ बच्चन) द्वापरयुग से कल्कि के इंतजार में हैं।

अश्वत्थामा सुमति(दीपिका पादुकोण) के पेट में पल रहे भगवान कल्कि के जन्म में आने वाले संकटों से लड़ते हैं।

जाने कौन थें अश्वत्थाम और क्यूँ मिला था श्राप