अपनी सूटिंग की शुरुआत के पहले दिन से ही चर्चा में बनी रहने वाली और नागा अश्विन के डायरेक्शन में बनाने वाली फिल्म ‘कल्कि 2898AD’ आज यानी 27 जून 2024 को रिलीज हो चुकी है।फिल्म ने थिएटर में तबाही ला दी है। जी हां तबाही इसलिए कह रहे हैं क्योंकि लोगों के रिव्यूज और उनके एक्सप्रेशंस बता रहे हैं की फिल्म ने क्या धूम मचाए हुआ है।फिल्म के रिलीज से पहले ही 1.5 लाख टिकटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी थी।
फिल्म और कुछ नहीं बल्कि आने वाली फिल्म महाभारत की सिक्वल है।जिसने महाभारत के फिल्म यूनिवर्स का दरवाजा अपनी दस्तक से खोल दिया है। बहुत से लोगों को यह फिल्म इसलिए देखनी थी, क्योंकि इसमें डार्लिंग प्रभास को कास्ट किया गया है। पर सच तो यह है की फिल्म में प्रभास के भैरव रोल को बहुत कम समय के लिए लोगों के सामने लाया गया है।
कौन है लीड रोल में?
दोस्तों कल्की 2898AD एक ऐसी मूवी है जिसमें फिल्म के डायरेक्टर नाग अश्विन ने कई सारे एक्ट्रेस का कैमियो किया है। फिल्म में दीपिका पादुकोण,प्रभास, विजय देवराकोंडा, कमल हसन,दिशा पाटनी,सश्वत चटर्जी जैसे कई एक्टर्स अलग अलग रोल के दिखेंगे। मगर फिल्म में जान डाल देने वाला रोल जो कि द्रोणाचार्य पुत्र ‘अश्वत्थामा’ का है।इस रोल को अमिताभ बच्चन ने क्या खूब निभाया है। फिल्मी में असली लीड रोल अमिताभ बच्चन का है। जिन्हें पूरी फिल्म में अधिकतर सीन में दिखाया गया है ।और इनका यह रोल सभी ऑडियंस को अपनी ओर हर सीन में खींच रहा है।
कौन हैं अश्वत्थामा?
आपको बता दें कि चिरंजिवों में से एक अमर अश्वत्थामा महाभारत के समय में गुरु द्रोणाचार्य के पुत्र थे। महाभारत में अश्वत्थामा कौरवों की तरफ से पांडव के खिलाफ लड़े थे।जिसमें उन्होंने ब्रह्मास्त्र को अभिमन्यु की गर्भवती पत्नी उत्तरा की ओर मोड़ दिया था।और इसके बाद उनकी इस गलती पर श्री कृष्ण ने क्रोधित होकर उनके माथे पर लगी मणी को नोंच लिया था,और द्वापर युग से वे घायल भटक रहे हैं,और भगवान कल्कि का इंतजार कर रहें है।
फिल्म में भगवान कल्कि ‘सुमति’ यानी दीपिका पादुकोण के पेट में पल रहे हैं। जिसके रक्षा अश्वत्थामा यानी अमिताभबच्चन फिल्म के विलेन से करते हैं। अमिताभ बच्चन की हाइट द्वापर युग के अनुसार इस फिल्म में बड़ी दिखाई गई है। जो की पर्दे पर इनके फाइट सींस को और भी हाईप देता है।