इंडिया की टॉप वेब सीरीज में शुमार मिर्जापुर बहुत पॉपुलर सीरीज है। अब तक इसके दो सीजन आ चुके हैं और दोनों ही पापुलैरिटी कमा चुके हैं।
अब बारी है मिर्जापुर सीजन 3 कि।इसकी रिलीजमेंट डेट को लेकर Amazon prime ने खबरें शुरू कर दीं हैं ।
16 मई को अमेजॉन ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिर्जापुर 3 को लेकर सस्पेंस गेम शुरू कर दिया है।जिसके बाद से मिर्जापुर 3 की रिलीजमेंट डेट की खबरें फैल गई है।
Amazon prime के इस हिंट से पता चलता है कि मिर्जापुर सीजन 3 जून के अंत तक या फिर जुलाई के फर्स्ट वीक में Amazon पर स्ट्रीम हो जाएगी।
हाल ही Amazon prime ने अपनी अपकमिंग मूवीज और वेब सीरीजों की वीडियोज़ शेयर की थी,जिसमे मिर्ज़ापुर 3 का लूक सामने आया था
इस 25 सेकंड की विडियो मे कालीन कालीन भईया और मुन्ना भईया के साथ मीना भाभी का लूक सामने आया जिससे फैंस की एकसाइटमेंट बढ़ गयी
मिर्जापुर 3 में गुड्डू भैया और मीना भाभी की ट्रेचेडी देखने को मिल सकती है,वहीं घायल कालीन भईया कहां जाते है देखना बाकी है।