Mirzapur 3 को लेकर Amazon prime ने दी बड़ी खबर।इसी साल देखने को मिलेगी।

Amazon prime अपने धांसू और लोगों के दिल में अपनी जगह बनाने वाली सिरीज के लिए जाना जाता है।Mirzapur Patallok,Family man जैसे show लोगों को बहुत पसंद आए।

इन सभी में मिर्जापुर जैसे शो को लोगों ने बहुत पसंद किया।अभी तक मिर्जापुर के 2 सीजन आ चुके हैं और दोनो ही सीजन बहुत धमाल मचा चुके हैं।अब बारी है मिर्जापुर के सीजन थ्री की जिसका इंतजार पिछले 3 साल से सभी को है।

मिर्जापुर 3 के पहले पोस्टर के रीलीज होने के बाद ये तो सभी को पता चल गया कि ये सीजन मिर्जापुर की गद्दी के लिए होने वाला है क्योंकि इस पोस्टर में मिर्जापुर की गद्दी को सबके सामने में लुक में लाया गया।

कल Amazon prime ने अपना एक इवेंट रखा था जिसमें इस साल आने वाले सभी Show के प्रमोशन के लिए उनके कास्ट को बुलाया गया।जिसमें मिर्जपुर की पूरी टीम शामिल थी।Amazon prime ने अपने official यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट की है जिसका नाम है Are you ready?

इस वीडियो में इस साल आने वाले सभी show के सीन्स को दिखाया गया है और इसमें मिर्जपूर सीजन 3 के सीन्स को को भी दिखाया गया है।25 सेकंड के इस सीन में कालीन भईया (पंकज त्रिपाठी), मुन्ना भईया (फैजल अली) के लुक सामने आए हैं।

Amazon prime ने इस इवेंट में Mirzapur 3 की रिलीज डेट तो एनाउंस नही की पर खबरें हैं की अगले महीने यानी अप्रैल में इसका ट्रेलर आ जायेगा।

सभी को मिर्जापुर का इंतजार बेसब्री से हैं और सभी में सस्पेंस बने हुएं है पिछले एपिसोड को लेकर जो इस सीजन में दूर होने वाले हैं।

8130cookie-checkMirzapur 3 को लेकर Amazon prime ने दी बड़ी खबर।इसी साल देखने को मिलेगी।