मिर्जापुर का सीजन 3 कल यानी 5 जुलाई 2024 को रिलीज हो रहा है।
मिर्जापुर सीरीज के नए सीजन का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।लास्ट सीजन 4 साल पहले आया था।
Amazon prime Video पर ये सीरीज हर बार की तरह रिलीज होगी।
मिर्जापुर के नए सीजन में 10 एपिसोड होंगे जो लगभग 45 मिनट लंबे हैं
मिर्जापुर 3 में मुन्ना त्रिपाठी उर्फ मुन्ना भइया,के सींस लोग मिस करेंगे।
ट्रेलर और टीजर देख कर लग रहा है की मिर्जापुर पर गुड्डू पंडित का भौकाल चलेगा।
वहीं मुन्ना त्रिपाठी की पत्नी माधुरी त्रिपाठी यादव गुड्डू को निपटाने के फिराक में हैं।
शरद शुक्ला से लेकर पंकज त्रिपाठी त्यागी परिवार तक सभी मिर्जापुर की गद्दी पर नजर गड़ाए बैठे हैं
जाने कितने बजे रिलीज होगी सीरीज?
Learn more