इंडियन OTT प्लेटफार्म की दुनिया में अब तक न जाने कितने ही वेब सीरीज के शो रिलीज हुए हैं।पर अधिकतर शो को देख कर लोग याद भी नहीं रखते।
पर कुछ ऐसी भी वेब सीरीज हैं जिन्हे देख कर लोग सालों- साल अपने दिमाग से निकाल नही पाते पंचायत,असुर,द फैमिली मैन,आश्रम जैसी वेब सीरीजों ने लोगों को बहुत एंटरटेन किया और लोगों ने इन्हे खूब पसंद किया।
मिर्जापुर एक ऐसी वेब सीरीज है जिसने अपने डायलॉग टाइमिंग और भौकाल सींस से सबके के दिल में घर कर लिया।मिर्जापुर के अब तक 2 सीजन आए हैं ,और अब इसका अगला सीजन यानी की मिर्जापुर सीजन 3 कल 5जुलाई को रिलीज होगा।मिर्जापुर का अखरी सीजन लगभग 4 साल पहले आया था।तब से लेकर आज तक मिर्जापुर सीरीज के फैंस को सीरीज के एक एक सीन याद हैं।
मिर्जापुर के कई सारे एक्टरों में अपनी एक्टिंग से लोगों के दिल को छुआ।जिसमे अली फजल(गुड्डू भईया),दिव्येंदु शर्मा , (मुन्ना भईया),पंकज त्रिपाठी(कालीन भईया),प्रमोद पाठक(जय प्रकाश यादव) जैसे कास्ट्स ने अपनी धमाकेदार एक्टिंग से सबका दिल जीता।
ये सीरीज न केवल अपने अंदर सस्पेंस,और थ्रिल भरे हुए है बल्कि रोमांस,बोल्ड सींस,राजनीति,कूटनीति,और पागलपंथी के साथ ऐक्शन सींस से भरी हुई है।
वेब सीरीज के मेकर्स ने मिर्जापुर सीरीज की कहानी और लेखन के साथ-साथ डायरेक्शन पर इतना ध्यान दिया है कि लोग सीरीज देखते समय एक प्रतिशत भी बोर नहीं होते।और सब की आंखें स्क्रीन पर गाड़ी रहती रहती हैं।
लंबे समय के बाद मिर्जापुर का सीजन 3 5 जुलाई 2024 यानी कि कल के दिन अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रहा है।वेब सीरीज के रिलीजमेंट टाइम के बात करें तो जैसा की अमेजॉन प्राइम पर सभी सीरीज 12AM पर रिलीज होगी।