रामायण जैसी फिल्म को लेकर सभी लोग काफी एक्साइटेड थे।और इसकी रिलीसमेंट डेट का इंतजार कर रहे थे।
इसी बीच रामायण की सूटिंग रोक दी गई है।फिल्म लीगल रूप कॉपी राइट क्लेम में फस चुकी है।
दरअसल रामायण के प्रोड्यूसर्स मधु मेंटना और नमित मल्होत्रा के बीच बीते दिनों कुछ अनबन हुई,जिसके बाद मधु ने फिल्म से खुद को दूर कर लिया।
अब मधु मेंटाना फिल्म पर कॉपी राइट क्लेम कर रहे हैं जिसके बाद से सूटिंग ठप्प कर दी गई है।
मधु मेंटना के अनुशार फिल्म के इंटेक्चुअल राइट उनके पास है,फिल्म की स्क्रिप्ट,स्क्रिप्ट बोर्ड ,फिल्म कैसे बनाई जाएगी इन सभी चीजों को उन्होंने डेवलप किया।
पब्लिश नोटिस जारी करते हुए मधु ने फिल्म मेकर्स से अपने हिस्से या मुवावजे की मांग की है,और कॉपी राइट क्लेम किया है।
खबरें हैं की फिल्म की सूटिंग को 3 हफ्ते तक रोक दिया गया है,मामला शार्ट आउट होने के बाद सूटिंग शुरू की जाएगी।