‘रामायण’ की सूटिंग पर लगी रोक।फंसी कॉपीराइट मे।

rama_1714201597323_1714201632275

बॉलीवुड की नई फिल्म रामायण की शूटिंग की चर्चा जोर-शोरों से चल रही है।वहीं जबसे इसकी शूटिंग शुरू हुई है, तब से लेकर अभी तक शूटिंग सेट से कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो चुकी हैं।
इस चीज को लेकर फिल्म के डायरेक्टर नितेश तिवारी ने शख्ती दिखाते हुए सेट पर किसी भी स्टाफ मेंबर के फोन ले जाने पर रोक लगा दी है।

109641117

इसी बीच रामायण फिल्म की शूटिंग के बंद होने की खबरें सामने आई है। खबरों से पता चला है की रामायण की शूटिंग को रोक दिया गया है। आपको बता दे की रामायण फिल्म की शूटिंग 2021 में ही शुरू होनी थी पर बाद में इसके कास्टों को लेकर कन्फ्यूजन होने के कारण डिले हुआ।फिर जब रणबीर कपूर को फाइनल तौर पर राम का रोल देना तय हुआ तब वे अपनी फिल्म शमेशेरा ,और ब्रमहस्त्र में व्यस्त थे।

पिछले महीने यानी अप्रैल की शुरुआत से फिल्म की शूटिंग शुरू हुई। और अभी कुछ ही दिन बीते थे की खबरें आ गई की फिल्म की शूटिंग को ठप्प कर दिया गया। मिड में प्रिंट न्यूज़ के अनुसार रामायण फिल्म के प्रोड्यूसर्स मधु मंटेना और नमित मल्होत्रा की आपस में कुछ दिन पहले अनबन हो गई थी। इसके बाद से मधु मंटेना ने फिल्म रामायण से खुद को अलग कर लिया। मधु मंटेना ने रामायण की शूटिंग पर कॉपीराइट स्ट्राइक साधी है।
मधु मंटेना के अनुसार फिल्म की कहानी और स्टोरी बोर्ड वह लेकर आए। फिल्म कैसे बनेगी इसमें क्या कुछ होगा इन सारी चीजों का विवरण उनके द्वारा बनाया गया। मधु मंटेना ने एक पब्लिश नोटिस जारी किया जिसमें उन्होंने कहा की फिल्म के इंटेलेक्चुअल राइट्स उनके पास है और वह फिल्म के मेकर्स से मुआवजा या अपना हिस्सा चाहते हैं।

मधु द्वारा फिल्म पर कॉपीराइट क्लेम करने के बाद भी फिल्म की शूटिंग चल रही थी। पर अब खबरें हैं कि इसकी शूटिंग को रोक दिया गया है।फिल्म की सूटिंग तीन हफ्ते तक बंद रहेगी इसके बाद यदि प्रोड्यूसर्स और मेकर्स के बीच का मामला शार्ट आउट होता है तब फिल्म की शूटिंग शुरू की जाएगी।

क्योंकि रामायण की कहानी को दो से ढाई घंटे में समेट कर दिखाना सही नहीं होगा।खबरें थी की फिल्म को 2025 में दिवाली के दिन रिलीज किया जाएगा, मगर फिल्म की टलती शूटिंग से लगता है कि फिल्म 2026 में थिएटर में लैंड करेगी।

19030cookie-check‘रामायण’ की सूटिंग पर लगी रोक।फंसी कॉपीराइट मे।