दफ्तर और अपने काम पर जाने वाले लोगों के लिए ब्रेकफास्ट और लंच बनाना कठिन कार्य सा लगता है।

इसी वजह से लोग घर का खाना छोड़ कर अक्सर बाहर खा लेते हैं।

पर बाहर के फास्ट फूड शरीर के पर स्लो प्वाइजन की तरह काम करते हैं

बर्गर,चाऊमीन, छोले-भटूरे, पिज़्ज़ा जैसी चीजें डायबिटीज हार्ट अटैक, हाई कोलेस्ट्रॉल,और मोटापे का कारण बनते हैं।

सुबह ब्रेकफास्ट के तौर पर इन फास्ट फूड्स की जगह पीनट सैंडविच बनाकर खा सकते हैं।

पीनट सैंडविच बनाने के लिए दो ब्राउन ब्रेड को तवे पर रोस्ट करें इस पर एक चम्मच पीनट बटर और केले के कुछ स्लाइस काटकर रखें।

दोनों ब्राउन ब्रेड के बीच में पीनट बटर और केले को दबाकर इसे सैंडविच की तरह खा सकते हैं।यह एक हाई कैलोरी और हाई प्रोटीन ब्रेकफास्ट है।

लंच के समय आप 15 ग्राम पफ्ड राइस,60 ग्राम भुना चना दाल, एक छोटा प्याज,एक छोटा टमाटर और एक छोटा खीरा छोटे-छोटे पीस में काटकर मिला ले।

इसमें ऊपर से 100 ग्राम दही और आधी मुट्ठी भुने हुए मूंगफली के दाने डालें और अच्छे से मिलाकर खाएं।

जाने इस ब्रेक फास्ट और लंच में कितना पोषण शामिल होता है?