डार्लिंग प्रभास की हाई बजट फिल्म Kalki 2898AD ने धूम मचाई है।
फिल्म ने रिलीज से पहले ही दुनिया भर में खूब सुर्खियां बटोर ली है।
ट्रेलर के एक फाइट सीन में अमिताभ बच्चन की हाइट प्रभास से बहुत लंबी है।
इस सीन को देख कर हर कोई सवाल कर रहा है की ऐसा क्यूँ है
?
दरअसल इसके पीछे का कारण द्वापरयुग और कलयुग के बीच का अंतर है।
बताया जाता है की द्वापर युग में मनुष्यों की शारीरिक लम्बाई आज से काफी अधिक होती थी।
इसी लिए फिल्म में द्वापरयुग के अश्वत्थामा(अमिताभ बच्चन) 10 फिट के दिखाए गए हैं।
फिल्म की कहानी भगवान विष्णु के 10वें अवतार कल्कि के बारे में है
शॉर्ट में जाने फिल्म कल्कि 2898AD की कहानी
Learn more