शॉर्ट में जन लीजिए Kalki फिल्म की कहानी।

दोस्तों स्पाई यूनिवर्स की मूवीज में हमेशा हॉलीवुड ही झंडे गाड़ता आया है।क्योंकि भारतीय फिल्मों में ऐसी गिनी-चुनी फिल्में ही देखने को मिलती हैं जिन्हें देखकर Sci-fi वाली फील आती है।

परंतु आज हम जिस मूवी की बात करेंगे उसकी चर्चाएं सिर्फ पूरे इंडिया में ही नहीं विदेश में भी हो रही है। जी हां साउथ सुपरस्टार प्रभास डार्लिंग की अपकमिंग मूवी कल्कि 2898 एडी ने रिलीज से पहले ही भौकाल मचा रखा है। फिल्म Kalki 2898AD के अब तक दो ट्रेलर रिलीज हुए हैं, जिनसे काफी कुछ खुलकर सामने आया है।

ट्रेलर में दिखाए गए धुआंधार एक्शन सीन और टेक्नोलॉजी का डेवलपमेंट फिल्म का टेस्ट अलग लेवल पर ले जाने वाला है। 

क्या है फिल्म की कहानी?

फिल्म कल्कि के 2 ट्रेलर देखकर काफी कुछ सामने आया है। फिल्म की कहानी और कुछ नही बल्कि हिन्दू ग्रंथो के अनुसार भगवान विष्णु के 10वें और अखरी अवतार भगवान कल्कि की कहानी के विषय में बताया गया है। फिल्म मैं दिखाया गया है कि कलयुग का समय जब अपने चरम पर होगा तब कैसे दुनिया में अत्याचार और पाप बहुत बढ़ चुका होगा।तब ऐसे में पाप और अत्याचार का शैतान ‘कली’ का अंत करने के लिए भगवान कल्कि का जन्म होगा। फिल्म में दीपिका पादुकोण भगवान कल्कि की मां ‘सुमति’ का रोल अदा करेंगी।

इसी बीच फिल्म में दिखाया गया है कि कलयुग जब अपने चरम पर होगा तब दुनिया में रहने लायक एक ही जगह बचेगी वह है काशी। क्योंकि काशी ही दुनिया का सबसे पहला और पुराना शहर है,और आखरी में भी यही जगह अत्याचार और पाप से मुक्त होगी और रहने लायक होगी। ऐसा अक्सर हॉलीवुड फिल्मों में ही देखने को मिलता है कि कोई स्पेसिफिक जगह ही रहने लायक बची होती है जिस पर लोगों को प्रतिस्थापित किया जाता है और सुपरहीरो लोगों की जान बचते हैं। पर इस बार भारत के पुराने ग्रंथो की छवि लोगों के सामने तक लाई जाएगी। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे द्वापर युग से भगवान कल्कि की तलाश में भटक रहे अश्वत्थामा भी बुराई से लड़ते दिखेंगे। फिल्म में प्रभास एक निगेटिव कैरेक्टर ‘भैरवा’ का रोल प्ले कर रहे हैं, जिससे यह कहा जाता है कि उस महिला को जिंदा ढूंढ के लाया जाए जिसके पेट में कल्कि पल रहे हैं। वहीं अमिताभ बच्चन ‘अश्वत्थामा’ बनकर भैरव यानी प्रभास को रोकते दिखेंगे।

फिल्म में यह भी दिखाया जाएगा कि कैसे डेवलप टेक्नोलॉजी का बहुत अधिक गलत इस्तेमाल करके मनुष्य स्वार्थी हो गया है और इंसानियत भूल गया है।फिल्म का यह सिर्फ पहला पार्ट है जोकि 27 जून 2024 को रिलीज होगी। फिल्म के कई और भागों को रिलीज किया जाएगा। जिसमें इस फिल्म को पूरा करने के लिए कई और भी फिल्में बनेगी। उम्मीद है कि फिल्म को आखरी में महाभारत की कहानी से जोड़ा जाएगा।जिसकी कहानी पर आमिर खान काम कर रहे हैं हैं।

साउथ के डायरेक्टर एक के बाद एक धांसू फिल्में रिलीज कर रहे हैं,।जिनके आगे बॉलीवुड छोटा पड़ता दिखाई दे रहा है। बाहुबली फ्रेंचाइजी के आने के बाद पुष्पा, केजीएफ, केजीएफ 2 ,कांतारा जैसी फिल्मों ने दुनिया भर में सुर्खियां बटोरी है और अब इनके सीक्वल्स पर भी काम चल रहा है।

22200cookie-checkशॉर्ट में जन लीजिए Kalki फिल्म की कहानी।