बाहुबली जैसी बड़ी फिल्म ने भारतीय फिल्म जगत को पूरे वर्ल्ड में एक नई ऊंचाई दी।
SS Rajamauli के बेहतरीन डायरेक्शन और कहानी के दम पर बाहुबली फ्रेंचाइजी के दोनो पार्ट ने खूब पैसे कमाए।
बाहुबली 3 को लेकर अभी तक कोई अपडेट नहीं था पर अचानक से नेटफ्लिक्स पर इसका ट्रेलर लॉन्च हो चुका है।
OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज ही रहे इस बाहुबली के एक नए पार्ट को एनीमेशन सीरीज में लोगो के सामने लाया जा रहा है।
इस बात को सुनकर कुछ फैंस थोड़ा नाराज हो सकते हैं पर खुशी की बात यह है की सभी कैरेक्टर्स की वाइस डबिंग उनके ओरिजनल एक्टर्स ही करेंगे।
इस सीरीज में महेशमती साम्राज्य की एक पुरानी गाथा दिखाई जाएगी। जो बाहुबली मूवी में दिखाई गई कहनी से भी पहले की है।
इस सीरीज में कटपपा विलन के रोल में नजर आएंगे,जो कहानी में ट्विस्ट लाने वाला है।
बाहुबली की दोनो मूवीज की तरह इस सीरीज का डायरेक्शन भी राजामौली कर रहे हैं जो इसे पहले से ही हिट होने का प्रमाण है।
Learn more