Netflix पर बाहुबली 3 का ट्रेलर हुआ रिलीज।फैंस हुए खुश

दोस्तों साउथ फिल्मों के सुपरस्टार डार्लिंग प्रभास के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी आ गई है। प्रभास की फिल्म बाहुबली जो कि आज से लगभग 9 साल पहले आई थी। इस फिल्म ने भारतीय फिल्मी जगत के सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिए थे।इस फिल्म के 4 साल बाद आई बाहुबली 2 ने अपनी दमदार एक्शंस और वीएफएक्स से लोगों की आंखें खुद से हटे नहीं दी।

यह दोनों ही फिल्में न केवल खुद सक्सेस हुई बल्कि प्रभास के करियर को एकदम से ऊंचाई पर पहुंचा दिया जहां हर एक्टर पहुंचना चाहता है।अगर फिल्म को और गहराई से देखें तो इसमें ताबड़तोड़ मेहनत और बेहतरीन डायरेक्शन के दम पर सर राजामौली ने इसे उस लेवल पर पहुंचाया जहां शायद ही कोई और डायरेक्टर पहुंचा पाता।

दोस्तों बाहुबली फ्रेंचाइजी कि सिर्फ दो ही फिल्में बनी थी इसके बाद इसके फैंस को बाहुबली 3 देखने का बेसब्री से इंतजार था। सर राजामौली से का इंटरव्यू में बाहुबली 3 के विषय में पूछे जाने पर उन्होंने कुछ खास प्रतिक्रिया नहीं दी और ना ही इस फ्रेंचाइजी के अगले किसी पार्ट की जानकारी दी।

पर काफी समय के बाद बाहुबली के फैंस को राहत मिलने वाली है क्योंकि बाहुबली की कहानी में एक और नया चैप्टर जुड़ चुका है। जी हां नेटफ्लिक्स पर “बाहुबली-द क्राउन ऑफ ब्लड”का ऑफिशल ट्रेलर आ चुका है जिसे दर्शकों की धड़कनें बढ़ा दी है।इसका डायरेक्शन भी राजामौली के ही द्वारा होने वाला है।

पर शायद एक खबर आपको थोड़ा सा निराश कर दे की नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही यह सीरीज एक एनिमेटेड सीरीज होने वाली है। जिसमें माहिष्मती साम्राज्य से जुड़ी एक और गाथा देखने को मिलने वाली है। पर एक खबर सुनकर शायद दिल खुश हो जाए। इस पूरी सीरीज के सभी कैरेक्टर्स जैसे राजमाता शिवगामी ,भल्लालदेव ,अमरेंद्र बाहुबली और कटप्पा जैसे प्रमुख पात्रों की वॉइस डबिंग इनके ओरिजिनल एक्ट्रेस ही करेंगे। इस वॉइस के बदौलत यह सीरीज हमें आज से 9 साल पहले की बाहुबली के माहिष्मती साम्राज्य की कहानियों में ले जाएगी जो एकदम ओरिजनल का फील देने वाली है।

सीरीज में हटके होगी कहानी

इस एनिमेटेड सीरीज की कहानी की बात करें तो इसमें बाहुबली फिल्म में दिखाई गई स्टोरी से भी पहले की एक और गाथा को लोगों के सामने लाया जाएगा। जिसमें उस समय की कहानी को लोगों के बीच रखा जायेगा जब कट्टपा बाहुबली के साथ नही हुआ करते थे।इस कहानी में कटप्पा का विलन लुक देखने को मिल सकता है। 

नेटफ्लिक्स पर यह सीरीज 17 मई को रिलीज होने वाली है जिसका इंतजार लोगों को बेसब्री से है।ओटीटी प्लेटफॉर्म न केवल लोगों की पसंद बन चुका है बल्कि कहीं भी और कभी भी आप इसे अपने फोन पर खोल कर देख सकते हैं।इसी लिए नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन ले लीजिए और तैयार हो जाइए बाहुबली की एक नई गाथा देखने के लिए।

14360cookie-checkNetflix पर बाहुबली 3 का ट्रेलर हुआ रिलीज।फैंस हुए खुश