सलमान खान की अपकमिंग फिल्म सिकंदर का टीजर आ चुका है।

सिकंदर फिल्म का टीजर सलमान के बर्थडे 27 दिसंबर को रिलीज होना था।

परंतु एक दिन पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन जी के निधन की खबर आ गई।

मेकर्स ने टीजर को एक दिन के लिए पोस्टपोंड करते हुए,अगले दिन यानी 28 Dec को रिलीज किया।

टीजर 1 मिनट 24 सेकंड का है जिसमें सलमान खान का एक्शन लुक सामने आया है।

सलमान का डायलॉग 'सुना है लोग मेरे पीछे पड़े हैं,बस मेरे मुड़ने की देरी है'काफी पसंद किया गया।

सलमान और साजिद नाडियाडवाला एक बार फिर साथ कम करने जा रहे हैं।

इसके पहले इन्होंने जुड़वा,किक,मुझसे शादी करोगी जैसी फिल्में साथ काम करके हिट की हैं।

सिकंदर का डायरेक्शन A.R Murgadas कर रहें है।

मुर्गदास ने इससे पहले गजनी,हॉलिडे, जय हो जैसी फिल्में बनाई हैं।

लोगों को पुराना Superman वापस चाहिए,डायरेक्टर से की मांग।