Superman फ्रेंचाइजी में Superman के लिए कई एक्टर्स को मौका मिला।

फिल्म मैन ऑफ स्टील के बाद से हेनरी कैविल को दर्शक Superman के लिए परफेक्ट मानने लगे।

DC की फिल्मों में हेनरी कैविल ने Superman का रोल बखूबी निभाया।

Superman के लेखक और डायरेक्टर जेम्स गन ने सुपरमैन की नई फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया।

इसमें उन्होंने नए सुपरमैन के लिए David Corenswet को चुना है।

लोगों को ये एक्टर्स काफी पसंद भी आया पर वही कुछ लोग नाराज़ भी दिखे।

कई दर्शकों ने कहा की पहले वाला सुपरमैन काफी बेहतर था।

कुछ लोगों ने नए सुपरमैन के लिए हेनरी कैविल ही को कास्ट करने के लिए कह दिया।

जेम्स गन सुपरमैन फ्रेंचाइजी के साथ कुछ नया करने की कोशिश में है।

यही कारण है कि उन्होंने नई कहानी के साथ नया हीरो भी चुना।