दुनिया भर में Superman जैसी प्रसिद्धि शायद ही किसी सुपरहीरो को मिली हो।

Superman ऐसी फ्रेंचाइजी है जिसकी कई फिल्में रिलीज हो चुकीं हैं।

DC ने Superman की बाग डोर एक नए हीरो को सौंप दी है,जिनका नाम David Corenswet है।

इसके पहले सुपरमैन का कैरेक्टर कई एक्टर्स निभा चुके हैं।

1978 से 1987 तक आई Superman की सभी फिल्मों में Christopher Reeve को रोल मिला।

2006 में आई Superman Returns में Brandon Routh सुपरमैन बने थे।

.2013 में आई सुपरमैन मूवी 'मैन ऑफ स्टील' में Henry Cavill को कास्ट किया गया।

हेनरी कैविल को सुपरमैन के रूप में सबसे ज्यादा पसंद किया गया।

2025 में आ रही Superman की नई फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है।

फिल्म 11जुलाई 2025 को थियेटर्स में रिलीज होगी।