सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी अपने आप कमिंग बच्चे को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं। हाल ही में कियारा आडवाणी ने अपने प्रेग्नेंट होने की खुशी सोशल मीडिया हैंडल के जरिए फैंस को बताई थी।

सोमवार को हुए मेट गाला इवेंट में कियारा आडवाणी ने धमाकेदार लुक के साथ एंट्री ली है। मेट गला इवेंट में बॉलीवुड के कुछ चुनिंदा सितारों के साथ हॉलीवुड के कई सारे सिलेब्रटियों ने हिस्सा लिया।मेट गाला शो में कियारा आडवाणी अपने आउटफिट को लेकर काफी चर्चा में रहीं साथ ही उनके बेबी बंप को देखकर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं।

मेट गाला इवेंट में रेड कार्पेट पर वॉक करते हुए कियारा आडवाणी अपने बेबी बंप को संभालते हुए काफी अच्छा पोज देती दिखाई दीं।अपनी यूनिक ड्रेस के चलते उन्होंने फैंस और मेट गाला इवेंट में आए अन्य सेलिब्रिटियों से काफी सुर्खियां बटोरी।

उनके ड्रेस में एक बड़ा हार्ट बना हुआ था साथ ही बेबी बंप की लेफ्ट साइड एक छोटा हार्ट दिखाई दिया। इन दोनों दिलों के बीच एक पतली सी डोरी जुड़ी हुई थी जिसमें मोतियों और मणियों की नक्काशी थी।मेट गाला में बॉलीवुड से कियारा आडवाणी के साथ शाहरुख खान और दिलजीत दोषानंज और आलिया भट्ट भी शामिल हुईं।