ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर शानदार वेब सीरीजों की बात करें तो कई सारी वेब सीरीज भरी पड़ी है।पर इन वेब सीरीजों की भीड़ में कुछ वेब सीरीज दूर से चमकती हैं, और उनकी कहानी और उनके कैरक्टर्स लोगों के दिमाग में गहरी छाप छोड़ जाते हैं। ऐसे ही सीरीज में पंचायत वेब सीरीज का नाम आता है जिसके अब तक तीन सीजन आ चुके हैं।

पंचायत सीजन 4 का टीजर हुआ रिलीज़
पंचायत के चौथे सीजन का टीचर आ चुका है जिसमें सचिव जी, प्रधान जी, मंजू देवी,भूषण,विधायक, विकास और प्रल्हाद चाचा की झलक साफ दिख रही है। टीजर लगभग 1 मिनट का है जिसे देखने के बाद फैंस पंचायत के नए सीजन को देखने के लिए अभी से इंतजार करने लगे हैं। टीजर के अंत में नए सीजन की रिलीज डेट भी पता चल चुकी है।

आप लोगों में से कई लोगों ने पंचायत वेब सीरीज देखी होगी और इसकी तारीफ करते-करते नहीं थकते होंगे। क्योंकि पंचायत के हर एक करैक्टर अपने आप में पूर्ण एक्टर की तरह निखर कर सामने आते हैं।चाहे वह रघुवीर यादव (प्रधान जी) हो, चाहे जितेंद्र कुमार(सचिव जी) या फिर दुर्गेश कुमार(भूषण भइया)हों।

पंचायत वेबसीरिज में वल्गैरिटी ना होना और कहानी की वास्तविकता ही पंचायत सीरीज को इतना खास बनाती है।उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के फुलेरा गांव की कहानी और 5 से 6 लोगों की आपस की बातें लोगों को हंसाने के लिए काफी होती है। अब तक पंचायत के तीन सीजन आ चुके हैं और चौथा Season,2 जुलाई 2025 को रिलीज होने जा रहा है।फैंसी सीरीज के नए सीजन को देखने के लिए काफी उत्साहित है और बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं।
नए सीजन की कहानी में क्या है नया
पंचायत का सीजन 4 देखने के लिए लोगों में काफी एक्साइटमेंट है क्योंकि इस सीजन में फुलेरा गांव में नए प्रधान का चुनाव होने जा रहा है और इसके लिए फुलेरा की वर्तमान प्रधान मंजू देवी के विपक्ष में भूषण भइया अपनी पत्नी क्रांति देवी को चुनाव लाडवा रहे हैं। साथ ही विधायक जी के साथ-साथ सांसद भी इस नए सीजन में देखने को मिलेंगे जिनकी कूटनीति की चाल फुलेरा गांव पर कैसे समस्याओं का पहाड़ खड़ा करती है यह देखना होगा।
