दोस्तों हॉरर कॉमेडी फिल्मों की दुनिया को आगे ले जाने वाली फ्रेंचाइजी भूल भुलैया का तीसरा पार्ट आ चुका है। फ्रेंचाइजी की शुरुआत अक्षय कुमार ने पहली फिल्म भूल भुलैया से की थी,जो की ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। फिल्म में अक्षय कुमार राजपाल यादव की कॉमेडी और वहीं विद्या बालन के हॉरर करैक्टर ने लोगों को हसाया भी और डराया भी बहुत।
इस फ्रेंचाइजी को आगे ले जाते हुए कुछ साल पहले कार्तिक आर्यन ने भूलभुलैया 2 में एंट्री ली। इसके बाद से लोग उन्हें इस बात के लिए ट्रोल कर रहे थे कि अक्षय जैसा कोई और भूल भुलैया 2 को लीड नहीं कर सकता।लेकिन कार्तिक आर्यन ने अपनी एक्टिंग और कॉमेडी के बल पर लोगों का मुंह बंद करते हुए फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर दौड़ा दिया।
फिल्म का बजट 70 करोड़ था जबकि फिल्म ने 266 करोड़ की कमाई करके सुपर डुपर हिट किस श्रेणी में खुद को शामिल कर लिया। फिल्म के कामयाबी के कुछ महीने बाद ही मेकर्स ने भूलभुलैया 3 का अनाउंसमेंट वीडियो पोस्ट कर दिया। जिसके बाद से लोगों में तब से एक्साइटमेंट था।
आज यानी 9 अक्टूबर को यूट्यूब पर मेकर्स ने भूल भुलैया 3 का ट्रेलर रिलीज कर दिया है।ट्रेलर 3 मिनट 50 सेकंड का है, जिसमें फिल्म की हॉरर सींस और कॉमेडी साफ झलक रही है। मजे की बात यह है कि इस बार भूल भुलैया 3 में माधुरी दीक्षित की एंट्री हो गई है।वही उनका साथ देने भूल भुलैया के पहले पार्ट से विद्या बालन ने भी निकलकर भूल भुलैया 3 में एंट्री ले ली है। दोनों एक्ट्रेस फिल्म में खुद को मंजूलिका बताती नजर आ रही है, लेकिन यह तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा की असली मंजूलिका कौन है।
फिल्म में भले ही पिछली फिल्मों के करैक्टर शामिल हो लेकिन भूल भुलैया 3 की स्टोरी लाइन पिछली फिल्मों से बिल्कुल अलग होने वाली है और यह एक नई कहानी है।
मेकर्स ने इस बार भूल भुलैया 3 पर पिछली फिल्मों के मुकाबले काफी पैसा खर्च किया है। और खबरों के अनुसार फिल्म का बजट लगभग 150 करोड़ बताया जा रहा है। अब देखना यह है कि क्या यह फिल्म अपने बजट को दोगुना कर सकती है या फिर इसे भी ज्यादा कमाकर सुपर डुपर हिट हो जाती है।फिल्म दिवाली 2024 पर रिलीज होने वाली है यानी 1 नवंबर को इस फिल्म को थिएटर में उतर जाएगा।
फिल्म का क्लैश रोहित शेट्टी की फेमस फ्रेंचाइजी सिंघम की तीसरी फिल्म सिंघम अगेन के साथ होगा। क्योंकि 1 नवंबर को ही अजय देवगन सिंघम अगेन के साथ थिएटर में भूल भुलैया के सामने उतरेंगे।