बॉलीवुड की फिल्मों पर मानो एक लंबा ग्रहण लग गया हो शाहरुख खान की पठान को छोड़कर बाकी के दोनों खान यानी आमिर खान और सलमान खान लंबे समय से कोई ब्लॉकबस्टर फिल्म देने में नाकाम रहे ।सलमान खान की राधे और सिकंदर जैसी फ्लॉप मूवी ने फैंस का मनोबल डाउन कर दिया है वहीं आमिर खान अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा की नाकामयाबी के बाद एक लंबे ब्रेक पर है।
लेकिन आमिर खान अब अपनी नई फिल्म के साथ तैयार दिख रहे हैं। आमिर खान की नई फिल्म सितारे जमीन पर जल्द ही थियेटरों में देखने को मिलेगी और इसका ट्रेलर हमें हाल फिलहाल में देखने को मिल सकता है।

आमिर खान ने एक इंटरव्यू में बताया कि सितारे जमीन पर उनकी पुरानी फिल्म तारे जमीन पर की सीक्वल होने वाली है।तारे ज़मीन पर 2007 में रिलीज हुई थी जो काफी हिट साबित हुई थी और फिल्म का कॉन्सेप्ट लोगों को बहुत पसंद आया था।फिल्म सितारे जमीन पर में तारे जमीन के ईशान अवश्य यानी दर्शील सफारी फिर से नजर आएंगे साथ जी फिल्म में जेनेलिया भी देखने को मिलेंगी।

कुछ खबरों की माने तो यह फिल्म एक स्पैनिश फिल्म जिसका चैन नाम चैंपियंस है का रीमेक है। अगर ऐसा होता है तो तारे जमीन पर का कॉन्सेप्ट इसमें बिल्कुल अलग देखने को मिलेगा।
बॉलीवुड में अधिकतर फिल्म या तो रीमेक बन रही है या सिक्वल।यही बात है कि लोगों को बॉलीवुड फिल्मों का कॉन्सेप्ट नहीं पसंद आ रहा,इसी लिए साउथ की फिल्में ज्यादा पसंद आ रही हैं।आमिर खान इस फिल्म को प्रोड्यूस भी कर रहे हैं।यह फिल्म थियेटर्स में 20 जून को रिलीज की जाने वाली है।जल्द ही इसका ट्रेलर देखने को मिलेगा।

आमिर खान अपनी अपकमिंग फिल्म गजनी 2 पर भी काम करने जा रहे हैं जो शायद 2027 में देखने को मिल सकती है।