ब्रेन ट्यूमर की पहचान कैसे करें।

भारत में ब्रेन ट्यूमर के अवसत की बात करें तो ये सामान्यता हर 100 लोगो में से 1 आदमी को है।ब्रेन ट्यूमर निःसंदेह भयंकर और जानलेवा बीमारियों में से एक हैं।

ब्रेन ट्यूमर से बचने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है की इसे वक्त रहते ही पहचान लिया जाए।

ब्रेन ट्यूमर के शुरआती स्टेजों में इसकी पहचान हो जाय और किसी न्यूरो सर्जन या न्यूरोलॉजी विभाग में संपर्क करने से इसका इलाज आसान हो जाता है,और मरीज के ठीक होने के चांस काफी हद तक बढ़ जाते हैं।

इसीलिए सबसे ज्यादा जरूरी है,की समय रहते इसकी पहचान कर ली जाय।

कैसे जाने की किसी को ब्रेन ट्यूमर है या फिर नही?

इसके लिए हमें कुछ ऐसे लक्षणों को समझना होगा जो ब्रेन ट्यूमर की तरफ इशारा करते हैं।और अक्सर उन लोगों में ये लक्षण कॉमन पाए गए हैं जिन्हे ब्रेन ट्यूमर की समस्या होती हैं।

1.सिर दर्द का होना और बढ़ते ही जाना

मित्रों सिर दर्द का होना ब्रेन ट्यूमर के लोगों में सबसे कॉमन लक्षण है।पर सिर दर्द तो हर 3 में से 1 इंसान को होता है फिर कैसे पहचाना जाए की ये ब्रेन ट्यूमर हो सकता है या नहीं।

जब भी आपको ये फिर किसी अन्य को सुबह के समय सिर दर्द हो,या आपकी नींद सिर दर्द की वजह से ही खुले तब ऐसे में सतर्क होने की आवश्यकता है।सुबह के समय सिर पर अधिक प्रेसर महसूस करते हैं ,सिर के किसी एक भाग पर ही दर्द का अनुभव करना,या दिन में कई बार सिर दर्द होता है और धीरे धीरे बढ़ता जाता है तब ऐसे में डॉक्टर से मिलकर ब्रेन ट्यूमर के विषय में पूछना बहुत जरूरी है।

2.बार- बार उल्टी आना या जी मचलना

आपको यदि दिन भर में बार बार उल्टी हो या शिर चकराए तो ऐसे में एक दो बार तो सामान्य बात है पर 2 या 2 से अधिक दिन ये समस्याएं देखने को मिलें तब बिना देर किए अपने चिकत्शक से मिलें।पूरे शिर में सुन्न का अनुभव होना और मन का कच्चा होना या जी मचलना ब्रेन ट्यूमर के लक्षणों में आते हैं।

3.शरीर के किसी एक हिस्से का काम करना बंद कर देना

यदि आपके शरीर के किसी एक भाग जैसे हाथ ,पैर या उंगलियों में कार्य करने में समस्या आ रही है जैसे,अंग का न हिलना,अपने अनुसार उससे न काम करवा पाना,अंग का सुन्न हो जाना।इन जैसी समस्या होने पर सतर्क होने की आवश्यकता है।ऐसा इस लिए हो सकता है की ट्यूमर मस्तिष्क के उस भाग को प्रभावित कर रहा है जो प्रभावित अंग के संचालन को नियंत्रित करता हैं।

4.मिर्गी या दौरे आना

आम तौर पर किसी को मिर्गी या दौरे आना ये सुनिश्चित नहीं करता की उस व्यक्ति को ब्रेन ट्यूमर की समस्या है परंतु ऐसे में इस बात को गंभीरता से लेने का विषय बनता हैं। क्योंकि ब्रेन ट्यूमर मस्तिष्क में ब्लड फ्लो को बाधित कर सकता है,ब्रेन के न्यूरॉन्स को कुछ देर के लिए डी- एक्टिव कर सकता है,जिससे अचानक से मिर्गी या दौरे आ सकते हैं।

दोस्तों ब्रेन ट्यूमर है की नही इसकी पुष्टि तो चिकत्सक द्वारा बताई गया जांचो के होने के बाद ही होगी पर घर में किसी को ऐसे लक्षणों का सामना करना पड़े तो इन बातों को ध्यान में रखते हुए अपने न्यूरो डॉक्टर से जरूर संपर्क करें,नही तो जरा सी देरी होने पर समस्या पर काबू पाना काफी मुस्किल साबित हो सकता है।

दोस्तों आशा करता हूं की ये जानकारियां आपको काफी मदद करेंगी,ब्रेन ट्यूमर के लक्षणों को पहचानने में और आप समय रहते सतर्क हो जायेंगे।आपने इस लेख को बड़े ही धैर्य और ध्यान से पढ़ा आपका बहुत आभार।नमस्कार!

8030cookie-checkब्रेन ट्यूमर की पहचान कैसे करें।