1 अक्टूबर 2024 की सुबह बॉलीवुड फिल्म स्टार गोविंदा को गोली लगने से सभी फैंस काफी परेशान।गोविंदा हिंदी फिल्मों के सफल अभिनेताओं में से एक हैं।गोविंदा पिछले कुछ सालों से किसी हिट फिल्म में नजर नहीं आए पर उनके चाहने वाले आज भी करोड़ों में हैं।
खबरों के अनुसार 1 अक्टूबर की सुबह 5बजे के आस पास गोविंदा अपने निवास पर अपनी लाइसेंसी पिस्तौल को साफ पिस्तौल इनके हाथ से गिर गई और ट्रिगर दबने के वजह से गोली चली और गोविंदा को लग गई।गोली गोविंदा के पैर में लगी जिसके बाद उनके रिश्तेदारों द्वारा उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया।बता जा रहा है गोली लगने के दौरान गोविंद घर पर अकेले थे।जिसके बाद उनके पास के रिश्तेदारों को खबर होने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
गोविंदा के फैंस काफी परेशान हैं गोविंदा के हेल्थ अपडेट को लेकर।गोविंदा ने अपने चाहने वालों की संतुष्टि के लिए एक वॉइस नोट पोस्ट किया जिसमें उन्होंने कहा की,
नमस्कार!प्रणाम मैं हूं गोविंदा आप सब का आशीर्वाद और मां बाप के और गुरु के आशीर्वाद से जो गोली लगी थी वो निकाल दी गई है।मैं धन्यवाद देता हूं यह के डॉक्टर अग्रवाल जी का, प्रणाम!
गोली एक्चुअल में कैसे चली,ऐसी क्या जरूरत पड़ गई की सुबह 5 बजे पिस्तौल साफ कर रहे थे गोविंदा,पूरी घटना का सही विवरण गोविंदा के अस्पताल से आने के बाद ही पता चलेगा।तब तक के लिए हम सब और गोविंदा के सारे चाहने वाले उनके जल्दी स्वस्थ्य होने की कामना करते है ।