बाबा सिद्दकी की हत्या की जिम्मेदारी ली बिश्नोई गैंग ने। जो सलमान की मदद करेगा उस से दुश्मनी।

राजनीति की दुनिया में जाने-माने नाम बाबा सिद्दीकी के हत्याकांड की खबरें तो आप सभी ने सुनी होंगी।बाबा सिद्दीकी का अचानक गोली मारकर हत्या कर देना लोगों को काफी आश्चर्यचकित कर रहा है,और अब यह खबरें सामने आ रही है कि लॉरेंस बिश्नोई की टीम ने इस बात की पुष्टि की है कि यह हत्याकांड उनके द्वारा रचाया गया है। 

लॉरेंस बिश्नोई की टीम की तरफ से सोशल मीडिया पर एक पोस्टर वायरल किया गया जिसमें इस बात की जिम्मेदारी ली जा रही है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या उन्हीं के गुटों के द्वारा की गई है।

आपको बता दे की बाबा सिद्दीकी कांग्रेस के राजनेता थे जो की महाराष्ट्र के बांद्रा वेस्ट से तीन बार विधायक रह चुके हैं।इसके अलावा उन्होंने महाराष्ट्र के खाद्य और नागरिक आपूर्ति (एफडीए) और श्रम राज्य मंत्री के रूप में भी कार्य किया।

इन सब के आलावा बाबा सिद्दीकी का बॉलीवुड के सेलिब्रिटियों के साथ उठना बैठना था। बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान और सलमान खान से उनके अच्छे संबंध थे। ईद के मौके पर और रोजा खत्म होने के बाद अपने इफ्तार पार्टी जैसे बड़े कार्यक्रमों में वे बड़े-बड़े बॉलीवुड सितारों को निमंत्रण दिया करते थे। ऐसा कहा जाता है कि सलमान खान और शाहरुख खान के बीच हुए मनमुटाव को भी उन्होंने अपनी इफ्तार पार्टी में सुलह करवाया था,जिसके बाद सलमान और शाहरुख एक हुए थे।

शनिवार 12 अक्टूबर 2024 को बाबा सिद्दीकी को उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई जिसमें दो आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है जो की उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं,जिसमें से एक का नाम धर्मराज कश्यप और दूसरे का शिव कुमार है।तीसरा आरोपी अभी पकड़ में नहीं आया है जिसका नाम गुरमेल बलजीत सिंह है, और ये हरियाणा का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि ये तीनों पुणे में कई सालों से कम कर रहे थे और कॉन्ट्रैक्ट मिलने पर इन्होंने लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप की तरफ से बाबा सिद्ध की के हत्या का कॉन्ट्रैक्ट लिया, इसके लिए इन्हें 50-50 हजार रुपए दिए गए थे।

इन सब के अलावा लॉरेंस बिश्नोई के ग्रुप से एक पोस्टर जारी हुई है, जिसमें या बताया गया है कि सलमान खान की मदद करने वाले ‘अपना हिसाब किताब लगा के रखना’।

यह पोस्ट सुब्भू लोनकर महाराष्ट्र की आईडी से वायरल हुई है,जिसमें अंत #LawrenceBishnoiGroup, #AnmolBishnoi और #AnkitBhaduSherawala जैसी हिंट दी गई हैं।

39180cookie-checkबाबा सिद्दकी की हत्या की जिम्मेदारी ली बिश्नोई गैंग ने। जो सलमान की मदद करेगा उस से दुश्मनी।