बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई और सलमान खान की चर्चाएं जोरों पर है। बाबा सिद्दीकी के ऊपर गोलियों की 6 फायरिंग होने के बाद उनकी मृत्यु हो गई और कुछ ही समय बाद लॉरेंस बिश्नोई के गैंग ने इसका जिम्मा लिया।
लॉरेंस बिश्नोई की ओर से एक पोस्टर जारी किया गया जिसमें ये कहा गया कि सलमान खान की मदद करने वालों अपना हिसाब किताब लगा कर रख लेना। और पोस्ट में यह भी कहा गया कि बाबा सिद्ध की को इसलिए मारा गया क्योंकि वह सलमान खान के करीबी थे और वह उनकी मदद करते थे।
आपको बता देंगे लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप सलमान खान को जान से मारने के लिए कई कोशिश कर चुका है,साथ ही लगातार सलमान खान को धमकियां दी जाती है। कारण है कि सलमान खान के ऊपर काला हिरण मारने का केस दर्ज है, जिसकी पुष्टि कोर्ट में भी हो चुकी है। इसी कारण को लेकर बिश्नोई समाज सलमान खान से खफा है।
आईए जानते हैं कि बिश्नोई समाज कौन हैं और ये क्यों काले हिरण को इतना तवज्जो देते हैं?
बिश्नोई समाज का इतिहास बड़ा ही गौरवशाली और वीरतापूर्ण रहा हैं।बिश्नोई समाज के लोग यह हिंदू धर्म के अनुयाई है और अपने आप को सनातनी मानते है।
बिश्नोई समाज अपने प्रकृति प्रेम और अपने नियमों के निर्वहन के लिए जाना जाता है। बिश्नोई समाज के लोग हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश,उत्तराखंड और मध्यप्रदेश जैसे क्षेत्र में मौजूद है।बिश्नोई समाज के संस्थापक गुरु जंभेश्वर महाराज जी थे।जिन्होंने अपने पूरे जीवन काल में समाज को प्रकृति प्रेम और शांति से रहना सिखाया। गुरु जंभेश्वर महाराज जी ने 29 नियमों की स्थापना की जो की प्रकृति के प्रति प्रेम और प्रकृति के अन्य जीवों की देखभाल करना, प्रकृति को अनुकूल बनाए रहना जैसे 29 नियम का पालन करना सिखाया है।
इसके बाद से से जिन लोगों ने इन नियमों को अपनाया और इनका अनुसरण किया वे लोग बिश्नोई समाज में शामिल हो गए। बिश्नोई समाज के लोग पेड़ों जीव- जन्तु और उनके बच्चों को लेकर बहुत संवेदनशील होते हैं,और मिलनसार प्रकृति के होते हैं।चिपको आंदोलन में बिश्नोई समाज का अहम योगदान रहा है। यही कारण है कि सलमान खान के काले हिरण के शिकार के मामले में बिश्नोई समाज का गुस्सा हुआ फूट है,क्योंकि कला हिरण बिश्नोई समाज के लिए धार्मिक विषय जैसा हैं।
सलमान खान ने राजस्थान के जोधपुर में फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ कि सूटिंग के दौरान दो काले हिरणों का शिकार किया था l।जिसकी पुष्टि कोर्ट में सुनवाई के बाद हो गई थी,और इसी बात को लेकर लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप सलमान खान की जान का दुश्मन बन है।