रणवीर इलाहाबादिया अपने अभद्र कमेंट पर बुरा फंसे मुंबई पुलिस उतरी अरेस्ट करने को।

आज की जनरेशन में सोशल मीडिया पर किसी को अपना रोल मॉडल चुनना या बनाना एक बड़ा टास्क है।किसी की खूबियां और किसी की आदतें व्यक्ति को आकर्षित करती है। इसके बाद व्यक्ति उसे रोल मॉडल चुन लेता है और उसका फैन बनकर उसकी चीज़ फॉलो करता है। 

पर सोशल मीडिया पर जिसे आप अपना रोल मॉडल चुनते हैं क्या वह इस लायक है?क्योंकि ज्यादातर लोग ऑन कैमरा अपने आप को लोगों के सामने जैसा रखते हैं और जो दिखाते हैं असल में भी वैसे बिल्कुल नहीं होते। 

रणवीर इलाहाबादिया एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है। जिनके युटुब और इंस्टाग्राम से लेकर अन्य प्लेटफार्म्स पर दो करोड़ से भी ज्यादा फॉलोअर्स है। अभी तक रणवीर इलाहाबादिया की जो इमेज सोशल मीडिया पर झलकती थी उससे यह जान पड़ता था कि वे काफी दूरदर्शी और समझदार व्यक्ति हैं। 

परंतु हाल ही में वे India Got latent Show में गेस्ट के तौर पर शामिल हुए।इस शो को ‘समय रैना’होस्ट करते हैं जो डार्क जोक्स को लेकर लोगों में फेमस हैं।शो में बारी-बारी कंटेस्टेंट स्टेज शो पर आते हैं और अपनी बातें रखते हैं। जिसके बाद सारे होस्ट्स उनके ऊपर कमेंट्स और बेज्जती और अन्य टिप्पणियां करते हैं।

इसमें कई अभद्र भाषाएं और भद्दी टिप्पणियां भी होती है। इसी बीच रणवीर इलाहाबादिया ने एक कंटेस्टेंट से पूछ लिया कि क्या आप अपने मां-बाप को रोज सेक्स करते देखना चाहोगे या एक दिन उनके सेक्स के बीच शामिल होकर उसे बंद करवाना चाहोगे(Would you prefer to watch your parents engage in intercourse every day or participate once to end it forever?)।

रणवीर इलाहाबादिया के इस कमेंट के तेजी से वायरल होने के बाद उनके फैंस और अन्य लोगों का गुस्सा उन पर फूटा। रणवीर इलाहाबादिया आपने कमेंट को लेकर काफी ज्यादा ट्रॉल हो रहे हैं और उन्हें लोग काफी बुरा- भला कह रहे हैं। महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस से लेकर स्वामी दीपांकर महराज ने तनवीर इलाहाबादियों को बच्चों और यूथ के भविष्य को गत की तरफ ले जाने का जिम्मेदार ठहराया।

देश के कई कोनों में रणवीर इलाहाबाद या के खिलाफ केस दर्ज हुए और उनकी गिरफ्तारी की मांग की गई।और अब मुंबई पुलिस इस पर एक्शन लेने उतर रही है। 

हालांकि रणबीर इलाहाबादया ने इन चीजों को देखते हुए एक वीडियो पोस्ट की जिसमें उन्होंने सभी से माफी मांगी और उन्होंने अपनी गलती स्वीकार की उन्होंने कहा कि ‘मुझे ऐसा नहीं बोलना चाहिए था और मुझे इस पर सफाई देने की कोई जरूरत नहीं है। यह गलती पूरी तरह से मेरी है और मैं इसके लिए जिम्मेदार हूं और मैं आप सभी लोगों से इसके लिए माफी चाहता हूं और आगे से ऐसा नहीं करूंगा’।

रणवीर इलाहाबादिया बियर बायसेप बाय के नाम से भी सोशल मीडिया पर फेमस है जो अपने यूट्यूब पॉडकास्ट में कई सारे सेलिब्रिटीज और बड़े लोगों को बुलाते हैं और उनसे बातों पर गहन चर्चा करते हैं।

52600cookie-checkरणवीर इलाहाबादिया अपने अभद्र कमेंट पर बुरा फंसे मुंबई पुलिस उतरी अरेस्ट करने को।