मित्रों सोना खरीदना दिन-ब-दिन कठिन होता जा रहा है क्योंकि इसके बढ़ते हुए दम को देखकर एक मिडिल क्लास व्यक्ति इसे शायद ही खरीद पाए।बीते दशक में सोने ने काफी लंबी छलांग मारी हैं।और अब सोना लाख रुपए के पार पहुंच गया। हर साल सोने की कीमत में हो रही बढ़ोतरी लोगों को सोना पहनने और खरीदने से दूर करती जा रही है।

साल 2025 के अप्रैल महीने में सोने की कीमत 80000 रुपए प्रति 10 ग्राम हो चुकी है। वहीं इसमें जीएसटी जोड़ दे तो यह लख रुपए के आसपास तक पहुंच जा रही है। साल 2000 में सोने की कीमत 4400 प्रति 10 ग्राम थी।

वहीं 2010 में यह कीमत 18000 प्रति 10 ग्राम पहुंची, मार्च 2023 में सोने की कीमत 60000 तक पहुंच गई और अप्रैल 2025 में सोना ₹80000 प्रति 10 ग्राम हो चुका है।

स्टॉक मार्केट में निवेश कर्ताओं को गोल्ड पर इन्वेस्ट करना ज्यादा लाभकारी लग रहा है और इससे वे मोटा पैसा कमा रहे हैं। वही मिडिल क्लास आदमियों में जिन्हें सोना खरीदना है वह सोने के बढ़ते दाम से परेशान है ।