कपिल के शो से दूर रहकर भी क्या बोल गए चंदू।

chandan

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का नया शो The Great Indian Kapil Show अभी नेटफ्लिक्स पर स्टार्ट ही हुआ था कि इसके सीजन की समाप्ति की खबर आ गई। फैंसी इस बात को लेकर काफी निराश हैं।अर्चना पूरन सिंह ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर 2 में को एक पोस्ट में एक केक की फोटो साझा करते हुए लिखा सीजन रैप जिसका अर्थ है सीजन खत्म।

download (4)

सीजन के इतनी जल्दी खत्म होने के कारण को सभी फैंस अच्छे से जानते हैं।शो के शुरुआत में नेटफ्लिक्स की टीआरपी बढ़ती नजर आ रही थी पर बाद में लोगों ko इस नए शो का कॉन्टेंट कुछ खास नहीं पसंद आया।वहीं दर्शकों ने लिखा की शो के कैरेक्टर्स के बीच अब वो समन्वयता और अंडरस्टैंडिंग नही रही वहीं कॉमेडी डायलॉग्स भी पहले की तरह नहीं रह।

इसी बीच कपिल के पिछले Shows में काम कर चुके चंदन प्रभाकर उर्फ चंदू ने शौक प्रति दर्शकों की प्रतिक्रिया को लेकर कपिल और शो की टीम को कुछ सलाह देते हुए कहा – अब हम टेलीविजन को छोड़कर ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के लिए कुछ करने जा रहे हैं। जब भी हम कॉन्टेंट के साथ कुछ नया एक्सपेरिमेंट करते हैं तो ऐसे में मन में हिचकिचाहट तो रहती ही है, की यह वर्क करेगा या नहीं। और इसे ससेक्सफुल करने का कोई सटीक फार्मूला भी नहीं है,ये बस अपने आप हो जाता है। मुझे लगता है कि यह अंततः काम करेगा पर हां इसमें वक्त जरूर लगेगा।

navbharat-times-109794000 - 2024-05-04T235152.329

दर्शकों के लिए है show

प्रभाकर आगे कहते हैं कि शो को और जोक्स को लेकर लोगों की जो प्रतिक्रियाएं और जो एक्सपेक्टशंस है, उन्हें ध्यान में रखना जरूरी है।चंदन आगे कहते है की ये शो लोगों को एंटरटेन करने के लिए बनाया गया है और जब दर्शकों को ही इससे एंटरटमेंट नही मिलेगी तो शो का कोई मतलब नहीं।

चंदन टीम से आगे बात करते हुए बताया कि उन्होंने कुछ नया और अच्छा साइन किया हुआ है जो जल्द ही आगे देखने को मिल सकता है। इसी कारण से वह शो के इस सीजन में नहीं नजर आए।शो का नया सीजन जल्द ही आ सकता है क्योंकि लोगों में कपिल के Show को लेकर काफी एक्साइटमेंट और प्यार नजर आता है। और वह कपिल के शो को जरूर किस करेंगे।

14190cookie-checkकपिल के शो से दूर रहकर भी क्या बोल गए चंदू।