दोस्तों कपिल शर्मा का नया शो “द ग्रेट इंडियन कपिल शो”अभी शुरू ही हुआ था की इसका सीजन खत्म होने जा रहा है।Show के सीजन को खत्म करने का कारण दर्शकों द्वारा दी गई प्रतिक्रिया से साफ पता चल रहा है। दर्शकों के रिव्यू कमेंट्स के अनुसार शो में कैरेक्टर्स के बीच अब वह इंटरेक्शंन नहीं देखने को मिल रहा है। और ना ही पहले की तरह जोक्स में फ्रेशनेस है।
काफी समय बाद कपिल शर्मा ने अपने Show के साथ कुछ नया एक्सपेरिमेंट करने की सोची थी। इस नए शो को “The Great Indian Kapil Show”के नाम से ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix पर लॉन्च किया गया।Show के पहले एपिसोड को 30 मार्च को रिलीज किया गया था। इसके बाद हर शनिवार नया एपिसोड रिलीज किया जा रहा था। अभी तक इस शो के सिर्फ पांच एपिसोड ही आए थे कि इसके सीजन को खत्म करने की खबर आ गई।
शो की समाप्ति की खबर अर्चना पूरन सिंह ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर दी इसमें उन्होंने एक केक की फोटो शेयर करते हुए लिखा “सीजन रैप” यानी के सीजन समाप्त। 2 मई को यह पोस्ट देखते ही कपिल के फैंस काफी निराश हुए।
किकू शारदा ने कहा की अभी के लिए शो की शूटिंग रोक दी गई है और हमने कुल 13 एपिसोड किए हैं,जो की दर्शकों को आगे जल्द ही देखने को मिलेंगे।
मगर फैंस के लिए खुशी की बात यह है कि नया सीजन जल्दी आ सकता है। कपिल शर्मा के इस नए शो में कुछ चुनिंदा सेलिब्रिटीज देखने को मिले जिसमें पहले एपिसोड में रणबीर कपूर अपनी माता नीतू कपूर और बहन रिद्धिमा के साथ नजर आए। इस शो के हाल ही के एपिसोड में किसी शो में मुश्किल से ही नजर आने वाले आमिर खान जैसे एक्टर्स देखने को मिले।
Show के कॉमेडी कैरक्टर्स में कपिल शर्मा,किकू शारदा, सुनील ग्रोवर,कृष्णा अभिषेक, अर्चना पूरन सिंह, और राजीव ठाकुर जैसे कॉमेडियन देखने को मिले। वही चंदन प्रभाकर उर्फ चंदू इस शो से दूर रहे।
दर्शकों को इस शो के नए सीजन का इंतजार बेसब्री से है।Show से जुड़ा कोई भी अपडेट आने पर हम आप सब से जरूर साझा करेंगे।