घर पर हुई फायरिंग के बाद भी अपनी नई फिल्म की सूटिंग में व्यस्त सलमान खान

हाल ही में सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग से मुंबई पुलिस हैरान है।सलमान खान को लेकर कई सारी जानलेवा धमकियां सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में सलमान खान के घर गैलेक्सी पर फायरिंग हुई जिसमें उनके घर की दीवारों पर गोलियों के निशान पाए गए। खबरों के अनुसार सलमान खान को जान से मारने की कोशिश की गई जो न कामयाब रही,और इस मामले में कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

 फिल्म की सूटिंग की शुरू

इन सब के बाद सलमान खान के फैंस सलमान खान के लिए काफी चिंतित है।वहीं सलमान खान ने भी अपने फैंस का दिल जीतने में कोई भी कमी नहीं की है। घर पर हुए फायरिंग के बावजूद सलमान खान अपनी नई फिल्म सिकंदर की शूटिंग शुरू कर चुके हैं और सेट पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं।इस दौरान उनके सूटिंग सेट से तस्वीर सामने आई है।

पोस्टर पहले ही कर चुके रिलीज

11 अप्रैल को सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपनी नई फिल्म सिकंदर का पोस्टर रिलीज करते हुए अपने फ्रेंड्स को तसल्ली दी।

साजिद नाडियावाला के प्रोडक्शन में बन रही इस फिल्म का डायरेक्शन ‘ए आर मुर्गदास’ द्वारा किया जा रहा है।’ए आर मुर्गदास’  गजनी और हॉलीडे जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के अलावा साउथ में भी कई धांसू  फिल्में दे चुके हैं

ईद 2025 पर रिलीज होगी मूवी सूट की तस्वीर आई सामने

इस साल ईद के मौके पर सलमान के फैंस थोड़े से नाराज हुए।क्योंकि हर साल की तरह इस ईद सलमान कोई फिल्म नहीं दे पाए।इस साल ईद के मौके पर अक्षय कुमार और टाइगर श्राफ की मूवी ‘छोटे मियां बड़े मियां’ रिलीज हुई थी।पर सलमान खान ने अपने फैंस को अपनी नई फिल्म सिकंदर का अपडेट और पहला पोस्टर देकर खुश कर दिया।अपने अपने नई ‘सिकन्दर’ की सूटिंग के दौरान सलमान खान सेट पर एक लड़की के साथ पोज देते हुए फोटो में दिख रहे हैं जो की सोशल मीडिया पर आ चुकी है।सूटिंग अभी शुरू हुई है, जिससे मूवी की रिलीज डेट में अभी टाइम है।’सिकन्दर’ फिल्म अगले साल ईद के दिन रिलीज होगी।2025 में आ रही इस मूवी के लिए सलमान के फैंस एक्साइटेड हैं।

16270cookie-checkघर पर हुई फायरिंग के बाद भी अपनी नई फिल्म की सूटिंग में व्यस्त सलमान खान