कोविडशील्ड वैक्सीन का निर्माण करने वाली कंपनी ने हाल ही में फिर कुछ ऐसा ऐसा कदम उठाया है जिससे लोगों के बीच एक बार फिर से डर का स्तर बढ़ने लगा है।
कोविशील्ड का निर्माण करने वाली ब्रिटेन की फार्मा कंपनी Astra zeneca ने हाल ही में ब्रिटेन के कोर्ट में इस बात का स्वीकरण किया था, कि इनके द्वारा बनाई गई AZD- 1222वैक्सीन यानी की कोविशील्ड के लोगों में लगाए जाने पर कुछ जानलेवा खतरे हो सकते हैं।जैसे कि हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक जैसी बड़ी और गंभीर समस्याएं हो सकती है।
अब एक बार फिर से खबरें है कि Astra zeneca ने दुनिया भर में मौजूद अपनी वैक्सीन के स्टॉक को वापस ले रही है, वहीं इसके निर्माण पर भी रोक लगा दी है।
Aetra zeneca द्वारा खोजे गए वैक्सीन के फार्मूले से भारत में वैक्सीन का निर्माण और वितरण करने का कार्य ‘सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया’ ने कोरोना काल के दौरान किया था।
Astra zenca पर 51 मुकदमें
आपको बता दें की Astra zeneca के ऊपर ब्रिटेन कोर्ट में चल रहे 51 मुकदमों के आगे Astra zeneca को अपनी गलती माननी पड़ी और इस बात का स्वीकारण करना पड़ा की कोविशील्ड लगवाने के बाद टीटीएस(TTS) यानी थ्रांबोसिस एंड थ्रांबोसाइटोपेनिया सिंड्रोम जैसी गंभीर समस्याएं हो सकती हैं।
TTS में थ्रांबोसिस का मतलब शरीर में रक्त वाहिकों में रक्त के थक्के जम जाना जैसी समस्या है।जिसके कारण से रक्त का प्रवाह अचानक से बाधित होने पर ब्रेन हेमरेज और हार्ट अटैक जैसी गंभीर समस्याएं हो सकती हैं जिसमें लोगों की जान का खतरा है। वही थ्रांबोसाइटोपेनिया का अर्थ रक्त में प्लेटलेट्स की संख्या में भारी गिरावट से है।Astra zeneca ने कोर्ट में माना की वैक्सीन लगवाने के बाद व्यक्ति के शरीर में रक्त में मौजूद प्लेटलेट्स की संख्या गिर सकती है। और ब्लड क्लॉटिंग के कारण हार्ट अटैक और ब्रेन हेमरेज जैसी समस्याएं देखने को मिल सकती है।
हालांकि Astra zeneca ने इस बात को स्पष्ट किया कि वैक्सीन लगने के बाद TTS जैसी समस्याएं सिर्फ कुछ रेयर केस में ही हो सकती हैं।
क्यों ले रही वैक्सीनें वापस
परंतु यहां पर इस बात को समझना बहुत जरूरी है कि आखिर Astra zeneca ऐसा क्यों कर रही है। दरअसल कोरोनावायरस के आने के बाद से इसकी कई सारे वेरिएंट और सब वेरिएंट देखने को मिल रहे हैं जिनके प्रभाव और लक्षण पहले से बहुत भिन्न है। इसीलिए इन नए वेरिएंटों से निपटने के लिए वैक्सीन में कई सारे अपडेट फार्मूले जोड़ने की आवश्यकता है। एक्स्ट्राजेनका ने कोविशील्ड में अभी तक कोई अपडेट फॉर्मूलेशन नहीं किया। इसीलिए इसके उपयोग से कोई अन्य समस्या न जन्म ले इसी लिए इसके निर्माण को रोक कर सारे स्टॉक वापस ले रही है।