दोस्तों बाहुबली फ्रेंचाइजी के दोनों भागों ने अपना डंका पूरी दुनिया में बजाया। SS Rajamauli ने बाहुबली को अपने डायरेक्शन और अपने अनुभव के दम पर भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बना दी। और सिर्फ ऐसा नहीं है कि इस फिल्म ने सिर्फ पैसे कमाए बल्कि फिल्म की कहानी और इसके ग्राफिक्स और VFX ने सभी के दिल में घर कर लिया।
बाहुबली- द बिगिनिंग और बाहुबली- द कंक्लुजन की कामयाबी के बाद राजमौली ने बाहुबली फिल्म के प्रीक्वेल बनाने को सोची।और अब जाकर ये Disney+Hotstar पर स्ट्रीम हो चुकी है।
एनिमेटेड सीरीज है बाहुबली – क्राउन ऑफ ब्लड
Disney+Hotstar पर रिलीज हुई ये सीरीज एक एनिमेटेड सीरीज है।इस सीरीज को नौ एपिशोडों में स्ट्रीम किया गया है।फिल्म बाहुबली की तरह इस सीरीज में सभी कैरेक्टर्स की डबिंग वॉइस वही है ,जिससे इसके ओरिजानिलिटी का अनुभव आता है।ये सीरीज 17 मई को रिलीज हुई है जिसे खूब पसंद किया जा रहा है।
Disney+Hotstar पर बन गई है नंबर 1
OTT पर रिलीज होने के बाद तीसरे दिन ही यह सीरीज नंबर वन पर आ गई।Disney+Hotstar के टॉप शो में अपनी जगह बना चुकी।अब तक बाहुबली – क्राउन ऑफ ब्लड को 33 लाख यानी की 3.3 मिलियन बार देखा जा चुका है।बाहुबली – क्राउन ऑफ ब्लड ट्रेलर रिलीज होने पर ही सभी बाहुबली फैंस का दिल खुश हो चला था।अब रिलीज होने के बाद लोग इसे खूब देख रहे हैं।कई सारे शो को इस शो ने पीछे छोड़ दिया है।
बाहुबली – क्राउन ऑफ ब्लड की कहानी
माहिष्मती साम्राज्य अपने समय में सबसे ताकतवर और विशाल साम्राज्य होने के कारण बहुत से दुश्मनों की नजरो में खटकता रहता था। बाहुबली मूवी मे बाहुबली और उसके भाई भल्लालदेव के बीच लड़ाइयां हुई। वही इस सीरीज में इन कहानियों से भी पहले की कहानी को बताया गया है। जिसमें दोनों भाई मिलकर माहिष्मती साम्राज्य के ऊपर आक्रमण करने वाले को ताकतवर दुश्मन ‘कालदूत’ से लड़ते हैं.इस सीरीज में कट्ट्पा विलेन रोल में दिखाई देंगे।जो दुश्मन बनकर माहिष्मती साम्राज्य के खिलाफ लड़तेदिखई देंगे।