दोस्तों एक लंबे समय के बाद मिर्जापुर सीरीज के फैंस के लिए खुशखबरी की लहर आ चुकी है। जिसमें मिर्जापुर की टीम की तरफ से अमेजॉन प्राइम और यूट्यूब पर पहले तो मिर्जापुर सीजन 3 का टीजर लॉन्च किया गया।
और हाल ही में 20 जुलाई को इसका ट्रेलर लोगों के सामने लाया गया।जिससे फैंस की एक्साइटमेंट मिर्जापुर 3 को देखने के लिए और भी बढ़ गई है। साथ ही फैंस के मन में मिर्जापुर के सीजन 3 की कहानी को लेकर काफी सारे सस्पेंस बने हुए। मिर्जापुर के इस नए सीजन की कहानी क्या होगी और इसमें क्या-क्या नया देखने को मिलेगा इन सभी चीजों को लेकर फन काफी बेताब है।
खैर मिर्जापुर के ट्रेलर से तो मिर्जापुर के इस नए सीजन की कहानी परदे के पीछे से साफ नजर आ रही है।
हम सभी जानते हैं कि मिर्जापुर पर राज करने वाला त्रिपाठी खानदान बहुत कमजोर पड़ चुका है। मिर्जापुर पर अपना दबदबा बना कर राज करने वाले सत्यानंद त्रिपाठी की तो मौत तो हो ही चुकी है, वहीं मिर्जापुर के बाहुबली कालीन भईया को काफी बुरी तरह से गुड्डू ने पटकनी दे दी। पिछले सीजन के लास्ट एपिसोड में हमने देखा कि मुन्ना त्रिपाठी को गुड्डू ने गोली मार दी, पर इस बात पर अभी भी सस्पेंस है कि क्या मुन्ना सच में मर गए हैं या जिंदा बच गए।
खैर इस सीजन में तो मिर्जापुर का हर एक कैरेक्टर मिर्जापुर की गद्दी को हथियाने के लिए लड़ेगा। जहां कालीन भैया के हाथ से मिर्जापुर की गद्दी छूट रही है वहीं गुड्डू पंडित मिर्जापुर में बब्बर शेर की तरह अपना दबदबा बना रहे हैं।
‘घर का भेदी लंका ढाए’ यह कहावत मिर्जापुर के त्रिपाठियों के खानदान में फिट बैठती है। जिसमें कालीन भैया की पत्नी मीना भाभी कालीन भैया के पीठ पीछे गुड्डू का साथ दे रही हैं और ये दोनो मिलकर त्रिपाठियों की कमर तोड़ रहें हैं।
रति शंकर शुक्ला के बेटे छोटे शुक्ला यानी शरद शुक्ला कालीन भैया के साथ बने हुए हैं कारण है मिर्जापुर की गद्दी। शरद शुक्ला धीरे-धीरे कालीन भैया के विश्वास को जीत रहे हैं और मिर्जापुर के हाव-भाव से रूबरू हो रहे हैं क्योंकि बाद में चलकर यही मिर्जापुर को त्रिपाठियों से जीने की फिराक में है।
दोस्तों इस सीजन में तो खूब धूम मचाने वाली है,और खूब गोलियां चलने वाले हैं।तभी तो भौकाल बनेगा।कहान विस्तार से सीजन के रिलीजमेंट पर ही देखनेको मिलेगी।5 जुलाई को मिर्जापुर का एक नया रूप देखने को मिलेगा।