दोस्तों जिंदगी के बीच उतार चढ़ाव तो बहुत सारे देखने को मिलते हैं, चाहे वह करियर को लेकर हो या फिर रिश्तों को। हम बात कर रहे हैं भारतीय क्रिकेट टीम के प्रसिद्ध खिलाड़ी मोहम्मद शमी की और टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा की। सोशल मीडिया पर आजकल दोनों की शादी को लेकर बहुत सी चर्चाएं हो रही है। दोनों ही अपने पार्टनर से कई दिनों पहले दूर हो चुके दें।और अब ये अफवाहें हैं की दोनो अपने पार्टनर से दूर होने के बाद एक दूसरे से शादी कर रहे हैं।
मोहम्मद शमी भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज है जिन्होंने अपनी तेज गेंदबाजी से भारत को कई बार मैच जिताया है।वहीं सानिया मिर्जा जो की भारत के टेनिस खेल की प्रसिद्ध खिलाड़ी हैं, जिन्होंने कई बार अपनी खेल से भारत का नाम रोशन किया है।वे अब तक की सबसे बेहतरीन भारतीय टेनिस महिला खिलाड़ी रह चुकी हैं।
सानिया मिर्जा के पिता ने एक इंटरव्यू के दौरान इन बातों को झूठी अफवाह बताया है और बकवास कहा है। सानिया मिर्जा के पिता ने कहा कि सानिया मिर्जा और मोहम्मद शमी कभी एक दूसरे से मिले ही नहीं। उन्होंने इन सारी खबरों को झूठा बताते हुए कहा कि यह सानिया के असल शादी की तस्वीर है। जिसमें सानिया के साथ उनके पति शोएब मलिक है। पर किसी ने इस फोटो के साथ छेड़छाड़ करके शोएब मलिक की जगह मोहम्मद शमी का फेस एडिट कर दिया।
आपको बता दें की सानिया मिर्जा ने पाकिस्तान क्रिकेट खिलाड़ी शोएब मलिक से कुछ साल पहले शादी की थी और हाल ही में दोनों का तलाक हुआ था।कुछ ही दिन पहले सानिया मिर्जा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने कहा कि वे आगे कुछ दिनों में हज की यात्रा के लिए निकलेंगी।
वहीं मोहम्मद शमी भी अपनी पार्टनर से दूर हैं हालांकि दोनों के बीच तलाक की कोई ऑफिशल न्यूज अभी तक सामने नहीं आई है। मोहम्मद शमी कुछ महीनो से एक मैच के दौरान चोटिल चल रहे हैं।