दोस्तों साउथ फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास डार्लिंग की अपकमिंग फिल्म Kalki मैं रिलीज से पहले ही धूम मचा रखी है। फिल्म में साउथ से लेकर बॉलीवुड तक कई बड़े स्टार कास्टिंग में है। इस मूवी में अमिताभ बच्चन,प्रभास, दीपिका पादुकोण,दिशा पटानी, कमल हसन जैसे कई दिग्गज एक्टर्स काम कर रहे हैं।
फिल्म के अब तक दो ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज किया जा चुके हैं जिन पर मिलियन में आ चुके हैं। फिल्म का क्रेज इतना ज्यादा है कि फिल्म ने रिलीज से पहले ही अच्छी खासी कमाई कर ली है। गौरतलब है की फिल्म ने अपनी रिलीजमेंट से पहले ही अब तक लगभग 400 करोड़ रुपयों की कमाई कर ली है।
पिंकविला के रिपोर्ट्स के मुताबिक Kalki 2898 AD ने अब तक 393 करोड़ रुपए कम लिए हैं।
कैसे हुआ 393 करोड़ का बिजनेस
रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने आंध्र प्रदेश से 180 करोड़ का बिजनेस किया है। आंध्र प्रदेश में यह फिल्म 85 करोड़ में बिकी है।इसके अलावा इसके निजाम राइट्स 75 करोड़ में बिके हैं,तो सीड्स राइट्स 27 करोड़ में बिक चुके हैं।
कर्नाटक और केरल में फिल्म के प्रि रिलीज बिजनेस की रिपोर्ट्स बताती हैं, की फिल्म ने 22 करोड़ बटोरे हैं तो वहीं नॉर्थ इंडिया में फिल्म ने प्री थिएटर रिलीज से 80 करोड़ का अकड़ा पार किया है।विदेशों में भी फिल्म के रिलीज से पहले 85 करोड़ का बड़ा बिजनेस आया है।
आज तक की सबसे महंगी फिल्म है Kalki 2898 AD
‘कल्कि’ आज तक की सबसे महंगी बजट की फिल्म बन चुकी है।अमिताभ बच्चन, कमल हसन,प्रभास, दीपिका पादुकोण, दिसा पटानी, जैसे कई सारे महंगे एक्टर को फूल में कास्ट किया गया है। रिलीज से पहले फिल्म का इतना बिजनेस कर लेना बहुत बड़ी बात है। फिल्म को बनाने में कुल बजट 600 करोड़ रुपए है। यह एक साइंस फिक्शन मूवी है जिसमें हाथ से लगभग 800 साल बाद की टेक्नोलॉजी बेस्ड दुनिया को दिखाया जाएगा।
27 जून को होगी रिलीज
फिल्म के रिलीजमेंट डेट का इंतजार खत्म हुआ।यह फिल्म 27 जून 2024 को ही रिलीज हो रही है l,और लोग थिएटर में जाकर इसका मजा ले पाएंगे। फिल्म के अब तक दो ट्रेलर आ चुके हैं। इससे पहले फिल्म का टीजर लोगों के सामने आया था।