साउथ सुपरस्टार प्रभास डार्लिंग की अपकमिंग मूवी ‘कल्की 2898AD’ का कहर आज भी जारी है। फिल्म अभी रिलीज भी नहीं हुई की इसने भारतीय और विदेशों के थिएटरों में धूम मचा दी है। फिल्म हिंदी से पहले ही थिएटर के शो फुल कर लिए हैं। साउथ सुपरस्टार प्रभास का स्टारडम इतना ज्यादा है, इनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली के बाद हर फिल्म ने 100 करोड़ की ऊपर की ओपनिंग की है, सिर्फ राधेश्याम को छोड़ कर।बाहुबली ने रिलीज के पहले दिन 213 करोड़ का कलेक्शन वर्ल्ड वाइड किया था,वहीं सालार ने 165 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था।
खबरों की माने तो कल्कि 2898AD की एडवांस बुकिंग इस प्रकार हो रही है,कि उनके आंकड़ों से अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह फिल्म वर्ल्ड वाइड 200 करोड़ से भी अधिक का कलेक्शन पहले दिन कर सकती है। हिंदी वर्जन में इस फिल्म ने Cinepolis , PVR और Inox के अबतक 40 करोड़ टिकट बेचे हैं वहीं सभी भाषाओं में फिल्म ने भरता में 1.5 लाख से भी जायदा के टिकट बेच दिए हैं
अब तक की सबसे ज्यादा वर्ल्डवाइड ओपनिंग करने वाली फिल्म SS राजामौली की फिल्म RRR है। जिसने वर्ल्डवाइड 243 करोड़ रुपयों का कलेक्शन पहले दिन ही कर लिया था।
दोस्तों आपको बता दें कि Kalki 28980AD भारत की अब तक सबसे ज्यादा बजट वाली फिल्म है। इसे बनाने में लगभग 600 करोड रुपए खर्च हुए हैं। इस फिल्म के रिलीज से पहले मेकर्स ने फिल्म के प्रमोशन में कोई कमी नहीं रखी। इस फिल्म के अब तक दो ट्रेलर को रिलीज किया जा चुका है।
यह फिल्म थिएटर में 27 जून 2024 को यानी कि कल देखने को मिलेगी। प्रभास के करियर की अब तक की सबसे ब्लॉकबस्टर मूवी बाहुबली रही है। वहीं अब शायद Kalki 2898AD बनने वाली है।