साउथ सुपरस्टार प्रभास डार्लिंग ने जब से बाहुबली और बाहुबली 2 जैसी 1500 करोड़ से भी ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में की हैं, तब से भारतीय फिल्मों की दुनिया में उनकी मांग बहुत बढ़ गई। हाल ही में उनकी फिल्म Kalki 2898 AD सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि ग्लोबल थिएटरों में आग लगा दी है।फिल्म ताबड़ तोड़ कमाई करती जा रही है और रुकने का नाम नहीं ले रही। फिल्म की कहानी न केवल हटके है बल्कि पहली बार इस फिल्म में डायरेक्टर नाग अश्विन ने हॉलीवुड जैसे VFX लोगों के सामने लाए हैं।
बाहुबली और सालार जैसी ब्लॉकबस्टर मूवी में लीड रोल करने के बाद प्रभास की अपनी फिल्मों में कास्ट करने के लिए बहुत से डायरेक्टर झोलियाँ फैलाएं खड़े हैं। हालांकि पिछले 2 सालों में प्रभास की दो से तीन फिल्में फ्लॉप रही पर इसे प्रभास का स्टारडम नहीं गिरा बल्कि उन्होंने सालार और कल्की 2898 एडी जैसी फिल्म में ऐसा कम बैक किया कि सबके होस उड़े रह गए।
इन फिल्मों के बाद भी प्रभास के पास कई सारी फिल्मों के ऑफर्स हैं जिसमें बाहुबली 3, द राजा साहब, स्प्रीट,सालार 2 कल्की 2 जैसी फिल्में शामिल हैं, और कुछ के तो नाम अनाउंस होने अभी बाकी है। चलिए एक नजर डालते हैं प्रभास की अपकमिंग फिल्मों के बारे में जो की बॉक्स ऑफिस पर बड़ी कमाई कर सकती हैं।
सालार 2
प्रभास की फिल्म सालार पार्ट 1: सीजफायर की सफलता के बाद फैंस इसके सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।फिल्म सालार का मेकिंग बजट 270 करोड़ रुपए था,जबकि इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 800 करोड़ की कमाई की। अब इसके सीक्वल सालार 2 की शूटिंग 10 अगस्त से शुरू होने वाली है खबरें है की फिल्म 2025 की आखिरी तक रिलीज की जाएगी।
बाहुबली 3
2015 में जुलाई में आई फिल्म ‘बाहुबली द बिगनिंग’ ने भारत ही नहीं बल्कि वर्ल्डवाइड इतनी कमाई की यह भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी। वहीं इसके सीक्वल ‘ बाहुबली 2: द कंक्यूलिजन’ ने उसे भी बड़ा रिकॉर्ड बना दिया और 1700 करोड़ रुपए की कमाई करके डायरेक्टर SS राजमौली और प्रभास का कैरियर नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया दिया। फैंस की मांग पर इस फिल्म के तीसरे पार्ट यानी कि बाहुबली 3 को बनाने की खबरें हैं और फिल्म की सूटिंग 2025 के अखरी तक शुरू हो सकती है।
द राजा साहब
साउथ फिल्मों के निर्देशक मारुति प्रभास के साथ मिलकर एक फिल्म लाने वाले हैं जिसका नाम है ‘द राजा साहब’। यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म होगी।इस फिल्म में प्रभास के अलावा मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और रिद्धि कुमार को कास्ट किया गया है।
कल्की पार्ट 2
जिन लोगों ने कल्की 2898 एडी फिल्म देखी होगी उन्होंने फिल्म के अंत में यह तो देखा ही होगा फिल्म के डायरेक्टर नाग अश्विन Kalki सिनेमेटिक यूनिवर्स बना रहे हैं।और फिल्म का अगला भाग जल्द ही देखने को मिल सकता है।मेकर्स ने एक इंटरव्यू में कहा था की कल्कि 2 की सूटिंग 60% पूरी हो चुकी है और पूरी होने के बाद इस पर VFX का काम शुरू होगा।ये फिल्म 2026 के शुरू में रिलीज होगी।
स्प्रीट
फिल्म ‘एनिमल’ के डायरेक्टर संदीप रेड्डी प्रभास के साथ मिलकर स्प्रीट बना रहे हैं।इस फिल्म में प्रभास एक पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आएंगे। और फिल्म क्राइम थ्रिलर पर बेस्ड होगी। हालांकि फिल्म की सूटिंग अभी तक शुरू नहीं हुई है पर इसका बनाना तय है।
एक के बाद एक हिट देने के बाद प्रभास का स्टारडम बढ़ता ही जा रहा है।उनकी फिल्में सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि वर्ल्ड वाइड मोटी कमाई कर रहे हैं।प्रभास की आने वाली फिल्में धूम मचाएंगी इस बात में कोई संकोच नहीं है।