बॉलीवुड सुपरस्टार की जब भी बातें होती है तो कई सारे एक्टर्स है जिनका नाम सामने आता है। पर जब स्टारडम की बात हो तो इन एक्टर्स की लिस्ट से कइयों के नाम पीछे रह जाते हैं।
अक्षय कुमार,शाहरुख खान ,आमिर खान, रितिक रोशन जैसे एक्टर ऐसे हैं जिनका स्टारडम कायम है और अपनी बॉलीवुड में एक पहचान। इन एक्ट्रेस की फिल्मों के आने से पहले ही दर्शक बेसब्र होने लगते हैं।
पर इन सब सुपरस्टार के अलावा एक और एक्टर है जिसका लोहा पूरे बॉलीवुड इंडस्ट्री में माना जाता है। जी हां सलमान खान जैसा स्टारडम बॉलीवुड में शायद ही किसी के पास हो।सलमान खान के फैंस सलमान की फिल्म की एक अपडेट पर पागल हो जाते हैं। पर अगर सलमान की पिछले दो-तीन फिल्मों की बातें करें तो इन फिल्मों ने कुछ खास दम नहीं दिखाया। इसका कारण इन फिल्मों की कमजोर डायरेक्शन और बेतुकी कहानी थी।
पर खुशी की बात यह है कि सलमान खान अब अपने फैंस को निराश होने का कोई भी मौका नहीं देंगे।इस साल सलमान खान की कोई फिल्म ईद के मौके पर नहीं आई,पर उन्होंने ईद के ही मौके पर अपनी अगली फिल्म सिकंदर का पहला पोस्टर अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर डालकर सबको हैरान कर दिया।
इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता की सलमान खान की पिछली कुछ फिल्में कुछ खास नहीं कर पाईं जिनमे,दबंग 3,टाइगर 3 और किसी का भाई किसी का जान शामिल हैं। पर इन सब के बावजूद फिल्मों ने 200 से ढाई सौ करोड़ का आंकड़ा पार किया यह और कुछ नहीं बल्कि सलमान खान का स्टारडम है,जिसके कारण फैंस उनकी हर एक फिल्म पर थिएटर में जाकर प्यार लुटाने का कोई मौका नहीं छोड़ते। 90 के दशक से अब तक सलमान खान का स्टारडम कायम है जो शायद ही किसी और एक्टर का हो।
अगली ईद को आएगी सिकंदर
सलमान की अपकमिंग फिल्म सिकंदर का पहला पोस्टर ईद 2024 में रिलीज किया गया तो वहीं इसकी रिलीज डेट अगली साल ईद के मौके पर रखी गई है। सलमान खान ने इस साल बिग बॉस OTT 3 की होस्टिंग छोड़ दी सिर्फ इसलिए क्योंकि वह सिकंदर में अपना पूरा जोर दे सकें।
फिल्म के मेकर,डायरेक्टर हैं खास
सलमान खान की फिल्म सिकंदर की कहानी और डायरेक्शन उनकी पिछली कुछ फिल्मों से बिल्कुल अलग होने वाली है। उनकी यह अपकमिंग फिल्म का डायरेक्शन साउथ के डायरेक्टर AR.Murgadoss कर रहे हैं। आपको बता दूं कि वही डायरेक्टर है जिन्होंने अमीर खान को गजनी,अक्षय कुमार को हॉलीडे,सलमान खान को जय हो और साउथ सुपरस्टार विजय थलपथी की सरकार जैसी फिल्में दीं।वहीं फिल्म को साजिद नाडियावाला प्रोड्यूस करने वाले हैं।
बाहुबली के कट्टपा होंगे साथ
खबरें है कि फिल्म साउथ का तड़का लगेगा। फिल्म सिकंदर में सलमान खान के सामने रश्मिका मंदांना और वहीं विलेन के तौर पर बाहुबली के कटप्पा यानी सत्यराज होंगे।फिल्म को पुर्तगाल और अन्य यूरोपीय देशों में शूट किया जाएगा।
सिकंदर की कहानी
सिकंदर की कहानी को लेकर कोई बड़ा और ऑफिशल अपडेट तो नहीं है पर कुछ खबरों के अनुसार फिल्म में सलमान खान एक राजकुमार की भूमिका अदा करेंगे। फिल्म में थोड़ा रॉयल तड़का दिया जाएगा। सलमान खान की वीर जैसी मूवी में राजकुमार के रोल को काफी सराहना मिली थी।
दोस्तों आशा है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अपने इसलिए को बड़े घर और ध्यान से पढ़ना आपका बहुत आभार नमस्कार।