अमेजॉन प्राइम की बहुत चर्चित वेब सीरीज मिर्जापुर के नए सीजन यानी कि मिर्जापुर 3 के फैंस काफी निराश है। इसका कारण पूरे एपिसोड में किसी भी कहानी का हल न निकलना, और कहानी को बढ़ाने के लिए लंबे एपिसोड इस नए सीजन में भर देना था।मिर्जापुर का ये नया सीजन खाली सा लगा दर्शकों को।
पर हाल ही में Amazon prime की तरफ से एक वीडियो आया है जिसमें मिर्जापुर सीजन 3 के बोनस एपिसोड को रिलीज करने की बात की गई है।और विडियो में अली फजल यानी गुड्डू भैया ने इसकी जानकारी दी है।
जहां पर लोग गुड्डू पंडित को पिछले सीजन में शांत बैठने के बाद इस सीजन में भौकाल टाइट करने की उम्मीदें लिए बैठे थे,तो इसपर भी मिर्जापुर खरी नहीं उतर पाई। इस पूरे सीजन में गुड्डू पंडित भी मिर्जापुर के किंग बनने में लड़खड़ाते दिखे और कोई ठोस कदम नहीं उठा पाए।
वही सीजन भर में गोलू का का किरदार एक वीक कैरक्टर में नजर आया।जहां आधे से ज्यादा एपिसोड में कालीन भैया को छुपाया गया तो वही बचे हुए मेन कैरेक्टर यानी शरद शुक्ला को अचानक से गोली मार दी।
इन सब के अलावा दर्शकों ने सबसे ज्यादा मुन्ना त्रिपाठी को बहुत मिस किया।दर्शक पूरे सीजन भर में यही एक्सपेक्ट कर रहे थे कि कहीं ना कहीं मुन्ना त्रिपाठी दिख जाएं।क्योंकि मुन्ना त्रिपाठी मिर्जापुर का ऐसा कैरेक्टर है जिसने अपने कई सीन्स से लोगों का दिल जीता।इसी बात को नजर में रखते मिर्जापुर की मेकर्स ने दर्शकों के लिए बोनस एपिसोड का बम फोड़ा है।
Amazon Prime लाएगी मिर्जापुर 3 का बोनस एपिसोड
अमेजॉन प्राइम के वीडियो में गुड्डू भैया कहते हैं कि गुड्डू भैया मिर्जापुर के नए बोनस एपिसोड के बारे में कहते हैं कि –
क्या घूर रहे हो बे?प्राइम वीडियो के दफ्तर से आ रहे हैं, एक-एक की गुद्दी लाल करके सीजन 3 की डिलीटेड सीन्स निकलवाने गए थे। अब इतना कैलोरी बर्न हुआ हमारा तो प्रोटीन इनटेक तुम्हारे पिताजी पूरी थोड़ी करेंगे। पैनी नजर रखना इस बोनस एपिसोड का प्राइम वीडियो पर। जब देखोगे तो भौकाल मच जाएगा तुम्हारी जिंदगी में एक दम,होश उड़ जायेंगे गारंटी दे रहे हैं।
और एक बहुत ही चू….. चर्चित लौंडा भी इन्वॉल्वड है इसमें और हमीं उसे मौत के घाट उतारे थे,अर्थात डिलीट मारे थे।और बहुत जलवा है साले का,वापस आना चाह रहा है।
देखिए मिर्जापुर सीजन 3 का बोनस एपिसोड इस महीने आ रहा है सिर्फ प्राइम वीडियो पर मजा आने वाला है।
मुन्ना त्रिपाठी की वापसी
दोस्तों इस वीडियो से साफ है कि दर्शकों की मांग पर मिर्जापुर की कहानी मुन्ना त्रिपाठी का किरदार फिर से जुड़ने वाला है और मिर्जापुर में फिर से एक बार जलवा बिछड़ने के लिए मुन्ना भैया का कैरेक्टर एंट्री लेने वाला है।
वैसे अगर बात करें तो मिर्जापुर में मुन्ना की मौत को थोड़ा तो सस्पेंस में रखा गया।सीजन 3 की शुरुआत में मुन्ना का शव जलाते समय माधुरी त्रिपाठी यादव यानी मुन्ना की पत्नी पंडित के रोकने के बाद भी जबरदस्ती आगे आकर सारी प्रक्रिया पूरी करती हैं।कहानी ये भी हो सकती है की मुन्ना को कहीं छुपा कर रखा गया हो और सामने न लाया गया हो,क्योंकि माधुरी यादव पूरे सीजन में मुन्ना की मौत का शोक उतनी गहराई से नही मनाती जितना होना चाहिए।वहीं मिर्जापुर के सीजन 2 के लास्ट तक मुन्ना को कहीं पूरी तरह से मारा हुआ नही दिखाया गया।
सभी फैंस मिर्जापुर के सीजन 3 के बोनस एपिसोड को देखने के लिए फिर बेताब हो उठे हैं,इस उम्मीद के साथ की शायद कुछ ऐसा देखने को मिल जाए की सीजन 4 को देखने की बेताबी बढ़ जाए साथ ही दर्शक मुन्ना त्रिपाठी को फिर से मिर्जापुर में देखने के लिए एक्साइटेड हैं।