Maddock Films की सिनेमेटिक यूनिवर्स की मूवी स्त्री 2 का ट्रेलर सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है।और करें भी क्यों ना 2018 में आई फिल्म स्त्री ने थिएटर में रिलीज़ होने के बाद खूब सुर्खियां बटोरी थी,और लोगों को पसंद आई थी।
स्त्री की दमदार कहानी और सस्पेंस,हॉरर सेक्सी लोग सांस रोक दी थी। वही फिल्में कॉमेडी एक्शंस और विजुअल इफेक्ट्स देखने को मिले थे।लोग इसके सेकंड पार्ट को देखने के लिए बहुत उत्सुक हैं।
अब लगभग 6 साल बाद स्त्री का सीक्वल स्त्री 2 का ट्रेलर आ चुका है और यह फिल्म इसी महीने 15 अगस्त के दिन रिलीज होगी। स्त्री 2 का ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आ रहा है और इस फिल्म की कहानी में एक नया हॉरर कैरक्टर जुड़कर आया है जिसका नाम है ‘सिरकटा’।
आपको बता दे कि Maddock Films एक सिनेमेटिक यूनिवर्स है जिसमें कई कई फिल्मों की कहानी एक दूसरे से जुड़ी हैं। स्त्री 2 भेड़िया और मुंजया जैसी फिल्में इसमें शामिल है और अब इस यूनिवर्स की अगली मूवी स्त्री 2 आ रही है।
इस फिल्म में कई सारे एक्टरों के कैमियो देखने को मिलेंगे। जिससे फिल्म की कहानी का जुड़ाव होगा।तो आईए जानते हैं कि ऐसे कौन से एक्ट्रेस है जो स्त्री 2 में देखने को मिल सकते हैं।
अक्षय कुमार
स्त्री 2 में अक्षय कुमार का कैमियो तय है खबरों के अनुसार अक्षय कुमार को भूल भुलैया फिल्म के आदित्य श्रीवास्तव के रोल में देखा जा सकता है,जिसमें वह भूतों के डॉक्टर बने थे। यह भी है कि फिल्में सर कटा और कोई नहीं बल्कि अक्षय कुमार है।
तमन्ना भाटिया
फिल्म के ट्रेलर और फिल्म का सॉन्ग रिलीज होने के बाद इस बात से पर्दा उठ गया है कि फिल्म में तमन्ना भाटिया होंगी और उन्हें कुछ समय का रोल भी फिल्म में करना है। वही फिल्म के आइटम सॉन्ग ‘आज की रात’ में तमन्ना ने डांस किया है।
वरुण धवन और कृति सैनन
जैसा की आप जानते हैं स्त्री 2 Maddock सिनेमेटिक यूनिवर्स का हिस्सा है वही इस यूनिवर्स की की मूवी भेड़िया के कैरक्टर वरुण धवन और कृति सैनन भी इस फिल्म में नजर आएंगी। कारण है फिल्म भेड़िया की कहानी और स्त्री की कहानी से लिंकअप।
मुंजया
स्त्री 2 में मुंजया का कैरेक्टर भी देखने को मिल सकता है,जहां फिल्म में सिरकटा से लड़ने के लिए सभी एक जुट होंगे तो वहीं मुंजया भी साथ होगा।
इन सब के अलावा फिल्म में राजकुमार राव,श्रद्धा कपूर,पंकज त्रिपाठी,विजय राज,अभिषेक बनर्जी जैसे एक्टर देखने को मिलेंगे।