रामायण में राम के अलावा और 10 रोल करेंगे रणवीर

ranbeer

भारत में पहली बार किसी धार्मिक ग्रंथ पर आधारित फिल्म को इतनी हाई बजट में बनाया जा रहा है।जी हां हम बात कर रहे हैं फिल्म डायरेक्टर ‘नितेश तिवारी’ के ड्रीम प्रोजेक्ट रामायण मूवी की।यह फिल्म शूटिंग के शुरुआती दिन से ही अब तक चर्चा में बनी हुई है,और लोगों में इसका क्रेज बढ़ता जा रहा है।

फिल्म की सूटिंग मार्च 2024 से ही शुरू हो गई थी।जिसके बाद से सोशल मीडिया पर सूटिंग के दौरान लीक हुई फोटोज वायरल हुई थीं।

फिल्म का हाई बजट

दोस्तों फिल्म रामायण को ग्रंथ रामायण की तरह ही विशेष और भव्य रूप देने में शूटिंग में किसी भी प्रकार  की लापरवाही और कंजूसी नहीं की जाएगी।फिल्म के भव्य सेट से लेकर VFX और ग्राफिक्स को अन्य फिल्मों से कहीं बेहतर बनाने का प्लान है।मेकर्स के अनुसार यह फिल्म लोगों को बेहतरीन थिएटर एक्सपीरियंस और सतयुग,त्रेतायुग,द्वापरयुग और कलयुग के अनेक इवेंट्स का अनुभव कराएगी।फिल्म का मेकिंग लगभग बजट 800 करोड़ के आस पास बताया जा रहा है।

रणबीर हैं भगवान राम के मुख्य रोल में

फिल्म रामायण में भगवान राम का किरदार निभाने के लिए रणवीर कपूर को चुना गया, जिनके साथ साउथ फिल्मों की एक्ट्रेस साईं पल्लवी माता सीता के रूप में नजर आएंगी।खबरें हैं की फिल्म में रणबीर कपूर भगवान परशुराम का रोल भी खुद करने वाले हैं जो किसी को पहचान में नही आयेगा।इसके अलावा फिल्म में भगवान हरि यानी विष्णु के दसों अवतारों को दिखाया जाना है जिसमें,कृष्ण,कल्की,नरशिंह,वराह जैसे अन्य अवतारों को भी रणवीर प्ले करने वाले हैं।

सनी देओल,यश भी होंगे फिल्म में

रामायण में सनी देओल को हनुमान के रोल में देखा जा सकता है और इसे लेकर कई खबरें भी सामने आईं हैं।अक्टूबर से फिल्म में अपनी सूटिंग पार्टको सनी देओल शुरू करेंगे।

Untitled_design___2023_10_19T152459_946

इसके अलावा रॉकिंग स्टार यश भी फिल्म में नजर आएंगे।हालंकि यश के रोल को लेकर कोई ऑफिशल खबर नही आई है,पर आशा हैं की वे रावण का रोल कर सकते हैं।

34570cookie-checkरामायण में राम के अलावा और 10 रोल करेंगे रणवीर