बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता गोविंदा से जुड़ी खबर सामने आई है। जिसमें बताया जा रहा है कि गोविंदा एक पिस्टल के सूट से घायल हो गए हैं। हिंदी फिल्मों में अपने डांस और अपनी एक्टिंग का लोहा मानने वाले गोविंदा के फैंस करोड़ों में है। यही कारण है कि उनसे जुड़ी हर खबर इतनी तेजी से वायरल हो जाती है कि हर कोई परेशान हो जाता है।
कैसे लगी गोली?
आज यानी एक 1 अक्टूबर 2024 को गोविंद को गोली लगने की खबर सामने आती है, जिसमें पता चलता है की गोली लगने के बाद गोविंद को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अभी तक की खबरों से पता चला है कि गोविंदा अपनी पिस्तौल को अपने निवास पर साफ कर रहे थे जिसके दौरान गलती से इंस्टॉल से सूट हो गया जिसके बाद गोली गोविंद को लग गई। इसके बाद गोविंदा ने अपने पास के रिश्तेदारों को फोन कर बुलाया और उन सभी ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया। बताया जा रहा है की गोली लगने के दौरान गोविंद घर पर अकेले ही थे।
कहां लगी गोली?
पिस्तौल की सफाई करने के दौरान अचानक पिस्तौल लोड हो गई और ट्रिगर दबने से गोली फायर हुई। गोली गोविंदा के पैर में लगी और गोविंदा बुरी तरह घायल हो गए।यह घटना सुबह 4 से 5 बजे के आसपास की बताई जा रही है। हालांकि गोविंदा और उनके परिवार की तरफ से कोई ऑफिशल न्यूज़ नहीं आई है जिससे पता चल सके कि आखिर 5:00 बजे ऐसी क्या जरूरत पड़ी थी गोविंद को अपनी पिस्तौल साफ करना पड़ रही थी।
गोविंदा के फैंस के लिए अच्छी बात यह है कि गोविंद अब खतरे से बाहर है और गोली उनकी हड्डी में ना लगाते हुए मांसपेशियों में लगी,और अब गोली को गोविंदा के पैर से निकाला जा चुका है। इस बात की जानकारी गोविंदा ने अपने वॉइस मैसेज के दौरान दी है जिसमें उन्होंने डॉक्टर, अपने रिश्तेदारों और ईश्वर को धन्यवाद देते हुए यह कहा कि मैं अब खतरे से बाहर हूं और गोली को सफलता पूर्वक निकाला जा चुका है।
इस घटना का पूरा मामला गोविंदा के अस्पताल से बाहर आने के बाद ही सामने आ सकता है,वही मुंबई पुलिस इसकी जांच में जुटी है।